ETV Bharat / sports

KXIP के फैंस ने की कुंबले को पद से हटाने की मांग, KKR से हारने के बाद कर दिया ट्रोल - Anil Kumble NEWS

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले को केकेआर के खिलाफ 2 रनों से हार के बाद काफी ट्रोल किया जा रहा है.

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:11 PM IST

हैदराबाद : आज किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबु धाबी में आमना-सामना हुआ. ये मैच पंजाब ने सिर्फ 2 रनों से गंवा दिया. जीत के इतने पास आ कर हारने के बाद पंजाब के कोच अनिल कुंबले को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. फैंस टीम की मालकिन प्रीति जिंटा से मांग कर रहे हैं कि कोच को बदल दिया जाए तो कुछ फैंस का कहना है कि कुंबले को ये पद छोड़ देना चाहिए.

KXIP VS KKR
KXIP VS KKR

गौरतलब है कि 165 रनों का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत शानदार रही. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 15 ओवर से भी कम में 115 रनों की साझेदारी निभाई. इस पार्टनरशिप को प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा. उन्होंने अग्रवाल को 56 रनों पर आउट कर दिया.

पंजाब ने अपनी पारी 162/5 पर खत्म की. दो ओवर में उनको 20 रन बनाने थे और राहुल उसकी वक्त आउट हो गए. हालांकि उसके बाद भी पंजाब आसानी से जीत सकती थी. 19वें ओवर में कृष्णा ने छह रन दिए और दो विकेट ले लिए. इस हार के बाद पंजाब के कोच अनिल कुंबले को लोगों ने काफी ट्रोल किया क्योंकि उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को प्रभसिमरन सिंह के बाद भेजा.

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब

एक यूजर ने लिखा- फिर हार गे. प्रीति जिंटा जी प्लीज अनिल कुंबले को फायर करो इससे पहले कि वे 14 मैचों में से सिर्फ एक ही जीत दिलाए. जब एक ओवर में 8-9 रन चाहिए हों तो कौन मैक्सवेल से पहले प्रभसिमरन को भेजता है.

एक अन्य यूजर ने लिखा- कोहली ने इंडियन टीम से कुंबले को निकाल कर बहुत अच्छा किया.

हैदराबाद : आज किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबु धाबी में आमना-सामना हुआ. ये मैच पंजाब ने सिर्फ 2 रनों से गंवा दिया. जीत के इतने पास आ कर हारने के बाद पंजाब के कोच अनिल कुंबले को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. फैंस टीम की मालकिन प्रीति जिंटा से मांग कर रहे हैं कि कोच को बदल दिया जाए तो कुछ फैंस का कहना है कि कुंबले को ये पद छोड़ देना चाहिए.

KXIP VS KKR
KXIP VS KKR

गौरतलब है कि 165 रनों का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत शानदार रही. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 15 ओवर से भी कम में 115 रनों की साझेदारी निभाई. इस पार्टनरशिप को प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ा. उन्होंने अग्रवाल को 56 रनों पर आउट कर दिया.

पंजाब ने अपनी पारी 162/5 पर खत्म की. दो ओवर में उनको 20 रन बनाने थे और राहुल उसकी वक्त आउट हो गए. हालांकि उसके बाद भी पंजाब आसानी से जीत सकती थी. 19वें ओवर में कृष्णा ने छह रन दिए और दो विकेट ले लिए. इस हार के बाद पंजाब के कोच अनिल कुंबले को लोगों ने काफी ट्रोल किया क्योंकि उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को प्रभसिमरन सिंह के बाद भेजा.

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब

एक यूजर ने लिखा- फिर हार गे. प्रीति जिंटा जी प्लीज अनिल कुंबले को फायर करो इससे पहले कि वे 14 मैचों में से सिर्फ एक ही जीत दिलाए. जब एक ओवर में 8-9 रन चाहिए हों तो कौन मैक्सवेल से पहले प्रभसिमरन को भेजता है.

एक अन्य यूजर ने लिखा- कोहली ने इंडियन टीम से कुंबले को निकाल कर बहुत अच्छा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.