चेन्नई : ब्रिस्बेन में मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद ऋषभ पंत एक सुपरस्टार बन चुके हैं. चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय फैंस ने इस बात का सबूत भी दे दिया. शनिवार को पंत को एमएस धोनी जैसा स्वागत मिला. चेपक में फैंस ने उनको काफी चीयर किया. पंत भारत में फैंस के सामने पहली बार खेल रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में जा रहे थे तब पंत के लिए फैंस ने उनके नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए.
-
Look at the chant in #Chepauk RishabhPant Rishabhpant RishabhPant #INDvENG #IndvsEng pic.twitter.com/2JTj1IE1h0
— Anand (@anandk0101) February 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Look at the chant in #Chepauk RishabhPant Rishabhpant RishabhPant #INDvENG #IndvsEng pic.twitter.com/2JTj1IE1h0
— Anand (@anandk0101) February 13, 2021Look at the chant in #Chepauk RishabhPant Rishabhpant RishabhPant #INDvENG #IndvsEng pic.twitter.com/2JTj1IE1h0
— Anand (@anandk0101) February 13, 2021
पहले दिन का खेल खत्म होने तक वे नाबाद रहे थे. उन्होंने 33 रन बनाए थे. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पंत पर काफी दबाव बनाने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने खुद पर गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया.
आपको बता दें कि भारतीय पारी की शुरुआत में लगभग तीसरी ही गेंद पर शुभमन गिल ने अपना विकेट गवाया जिसके बाद रोहित शर्मा का साथ देने आए चेतेश्वर पुजारा ने 58 गेंदों पर 21 रन बनाए. हालांकि अपने संघर्ष से पार ना पाने के कारण पुजारा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक न सके और स्लिप पर खड़े स्टोक्स को अपना कैच दे बैठे.
इसके बाद कप्तान कोहली आए जो पूरे एक साल बाद अपने जोड़ीदार रोहित शर्मा के साथ खेल रहे थे लेकिन मोइन अली के जाल में फंसते हुए कोहली डक पर आउट हो गए. इस मौके तक मैच इंग्लैंड के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा था लेकिन उपकप्तान रहाणे ने एक छोर पर खड़े रोहित का साथ दिया और अर्धशतक लगाया.