हैदराबाद : कोरोनावायरस महामारी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच गई है. पाकिस्तान को इंग्लैंड को खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज खेलनी है. मैनचेस्टर में 5 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होगी. कोविड-19 के कारण आईसीसी ने कई नए नियम बनाए हैं.
टेस्ट सीरीज से पहले शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों के कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे ईद उल अजहा मनाते दिख रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई हैं और लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. साथ ही कुछ फैंस ने उनको ईद मुबारक भी कहा है.
-
Pakistan cricket team is celebrating #EidAlAdha today! pic.twitter.com/i6fNxSd0km
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pakistan cricket team is celebrating #EidAlAdha today! pic.twitter.com/i6fNxSd0km
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 31, 2020Pakistan cricket team is celebrating #EidAlAdha today! pic.twitter.com/i6fNxSd0km
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 31, 2020
गौरतलब है कि खिलाड़ियों को ट्रोल इसलिए किया गया क्योंकि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे और न ही उन्होंने मास्क पहने हुए थे. हालांकि वे इंग्लैंड में बायो सिक्योर बबल में रह रहे हैं. साथ ही जब वे इंग्लैंड पहुंचे थे तब उनके टेस्ट भी हुए थे.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ये लोग क्यों सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन कर रहे हैं. क्या ईसीबी इस पर कदम उठाते हुए इनको 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रखेगा?
यह भी पढ़ें- Adorable: हार्दिक ने अपने बेटे को गोद में लिए शेयर की फोटो, तस्वीर हुई वायरल
एक अन्य यूजर ने लिखा- सोशल डिस्टेंसिंग ब्वॉयज. बेहतरीन जीत के साथ इस ईद पर हमको खुश करें. पाकिस्तान को आप पर गर्व है.