मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब कैंप से जुड़ चुके हैं. इस मौके पर मुंबई इंडियंस के ऑफीशियल पेज से एक वीडियो शेयर की गई है. इस वीडियों में बुमराह के कार से उतरने से लेकर उनके प्रैक्टिस को दिखाया गया है. वहीं वीडियो में एक चीज ऐसी दिखी जिसे देखकर फैंस नाराज हो गए हैं.
आपको बता दें कि शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल में पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा. ऐसे में सभी टीमों ने ट्रॉफी हासिल करने के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली हैं. मुंबई इंडियस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी मैदान में खूब पसीना बहाया है.
वायरल हो रहे वीडियो में बुमराह ने गेटमैन से हाथ नहीं मिलाया, जिस वजह से सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराजगी जताई है. ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि बुमराह ने अच्छा नहीं किया तो वहीं कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि बुमराह ने उस पर गौर नहीं किया होगा कि वो फैन उनसे हाथ मिलाना चाहता है.