एडिलेड : अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं तो जब भी आप किसी लेजेंड को देखेंगे तो आप उनके साथ फोटो लेना चाहेंगे, ऑटोग्राफ लेंगे या फिर कुछ बातें करेंगे. किसी भी क्रिकेट फैन के लिए ये आम बात होगी लेकिन जो फैन नहीं है वो शायद कुछ और करेगा.
आपको बता दें कि शुक्रवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को कई विश्व कप जिताने वाले पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को एक शख्स ने देखा. फैन ने पॉन्टिंग को अपना फोन थमा दिया और ऑस्ट्रेलियाई एंकर के साथ फोटो लेने के लिए आग्रह किया. फिर वो एंकर मेल मेक्लॉगिन के साथ पोज देने लगा.
गौरतलब है कि पॉन्टिंग और मेल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के लिए कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं.
आपको बता दें कि मेल ऑस्ट्रेलिया की टीवी एंकर हैं. उन्होंने 2016 समर ओलंपिक्स और इंडियन सूपर लीग जैसे बड़े ईवेंट्स में होस्टिंग की है. ये वही एंकर हैं जिनको क्रिस गेल ने 'डोन्ट ब्लश बेबी' कह दिया था और उन पर 10,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर का जुर्माना लग गया था.