ETV Bharat / sports

PSL में पेशावर जाल्मी के लिए खेलेंगे फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि वे पीएसएल 2020 के प्लेऑफ चरण के खेल के लिए पेशावर जाल्मी के साथ जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

पीएसएल 2020
पीएसएल 2020
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:01 PM IST

कराची : पीएसएल फरवरी-मार्च में खेली जाती है. इस साल भी इसका आयोजन हुआ था और पूरा टूनामेंट पाकिस्तान में खेला गया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट के प्लेऑफ के मुकाबले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए थे. अब इसके प्लेआफ मुकाबले 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है.

डु प्लेसिस ने कहा, "मैं पीएसएल 2020 के प्लेऑफ चरण के खेल के लिए पेशावर जाल्मी के साथ जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे पाकिस्तान में खेलने की यादें हैं जब मैंने 2017 में आइसीसी विश्व एकादश के साथ दौरा किया था और मुझे यकीन है कि यह एक अलग अनुभव है. हालांकि, कोविड-19 के कारण इसे एक यादगार के पल के रूप में देखा जाएगा."

पीएसएल 2020
पीएसएल 2020

यह भी पढ़ें- Women's T20 Challenge: जानिए सब कुछ, क्या है खास

इससे पहले पीसीबी ने एक बयान में कहा था, "लीग के दो मैच एक दिन में खेले जाएंगे. 14 नवंबर को क्वालिफायर और एलिमिनेटर 1 खेला जाएगा, 15 नवंबर को एलिमिनेटर 2 खेला जाएगा और 17 नवंबर को फाइनल मैच होगा. ये सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. ये मैच कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत होंगे, इसके लिए खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और इवेंट स्टाफ के लिए बायो सिक्योर बबल बनाया जाएगा. फिलहाल इसे बंद स्टेडियम में करवाने का फैसला लिया है लेकिन हालातों के मद्देनजर अक्टूबर में एक बार और इस पर विचार किया जाएगा."

कराची : पीएसएल फरवरी-मार्च में खेली जाती है. इस साल भी इसका आयोजन हुआ था और पूरा टूनामेंट पाकिस्तान में खेला गया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट के प्लेऑफ के मुकाबले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए थे. अब इसके प्लेआफ मुकाबले 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है.

डु प्लेसिस ने कहा, "मैं पीएसएल 2020 के प्लेऑफ चरण के खेल के लिए पेशावर जाल्मी के साथ जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे पाकिस्तान में खेलने की यादें हैं जब मैंने 2017 में आइसीसी विश्व एकादश के साथ दौरा किया था और मुझे यकीन है कि यह एक अलग अनुभव है. हालांकि, कोविड-19 के कारण इसे एक यादगार के पल के रूप में देखा जाएगा."

पीएसएल 2020
पीएसएल 2020

यह भी पढ़ें- Women's T20 Challenge: जानिए सब कुछ, क्या है खास

इससे पहले पीसीबी ने एक बयान में कहा था, "लीग के दो मैच एक दिन में खेले जाएंगे. 14 नवंबर को क्वालिफायर और एलिमिनेटर 1 खेला जाएगा, 15 नवंबर को एलिमिनेटर 2 खेला जाएगा और 17 नवंबर को फाइनल मैच होगा. ये सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे. ये मैच कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत होंगे, इसके लिए खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और इवेंट स्टाफ के लिए बायो सिक्योर बबल बनाया जाएगा. फिलहाल इसे बंद स्टेडियम में करवाने का फैसला लिया है लेकिन हालातों के मद्देनजर अक्टूबर में एक बार और इस पर विचार किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.