ETV Bharat / sports

फाफ डु प्लेसिस को वनडे सीरीज में दिया गया आराम

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने एक बयान में कहा, "इन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया है, ताकि वो अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के साथ CSA के चार दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे या आराम कर सकें."

FAF du plessis gets trested for ODI series against england says CSA
FAF du plessis gets trested for ODI series against england says CSA
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 5:28 PM IST

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका ने सीनियर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. डु प्लेसिस के अलावा कागिसो रबाडा, पीटे वान बिलजोन, बजोर्न फॉरट्यूइन और रीजा हैंड्रिक्स को भी आराम देने का फैसला किया है.

FAF du plessis gets trested for ODI series against england says CSA
फाफ डु प्लेसिस

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने एक बयान में कहा, "इन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया है, ताकि वो अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के साथ CSA के चार दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे या आराम कर सकें. इन खिलाड़ियों में फाफ डु प्लेसिस(आराम), कागिसो रबाडा (चोट रीहैब), पीटे वान बिलजोन, बीजोर्न और रीजा हैड्रिंग्स (चार दिवसीय घरेलू सीरीज) के नाम शामिल हैं."

डु प्लेसी ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था. उन्होंने कुल 121 रन बनाए थे.

टीम : क्विंटन डी कॉक (कप्तान/विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बयुरेन हेड्रिंक्स, हेनरिक क्लासीन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉटेर्जे, आंडिले फेलुकवाओ, तबेरज शम्सी, लुथा सिपाम्ला, जोन-जोन स्म्ट्स, ग्लेंटन स्टुरमैन, रासी वान डर डुसैन, काइल वैरीयेने.

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका ने सीनियर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. डु प्लेसिस के अलावा कागिसो रबाडा, पीटे वान बिलजोन, बजोर्न फॉरट्यूइन और रीजा हैंड्रिक्स को भी आराम देने का फैसला किया है.

FAF du plessis gets trested for ODI series against england says CSA
फाफ डु प्लेसिस

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने एक बयान में कहा, "इन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया है, ताकि वो अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के साथ CSA के चार दिवसीय घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे या आराम कर सकें. इन खिलाड़ियों में फाफ डु प्लेसिस(आराम), कागिसो रबाडा (चोट रीहैब), पीटे वान बिलजोन, बीजोर्न और रीजा हैड्रिंग्स (चार दिवसीय घरेलू सीरीज) के नाम शामिल हैं."

डु प्लेसी ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था. उन्होंने कुल 121 रन बनाए थे.

टीम : क्विंटन डी कॉक (कप्तान/विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बयुरेन हेड्रिंक्स, हेनरिक क्लासीन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉटेर्जे, आंडिले फेलुकवाओ, तबेरज शम्सी, लुथा सिपाम्ला, जोन-जोन स्म्ट्स, ग्लेंटन स्टुरमैन, रासी वान डर डुसैन, काइल वैरीयेने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.