जोहान्सबर्ग : साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के खिलाफ आईसीसी कार्रवाई कर सकती है. इसके पीछे वजह ये है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में विपक्षी टीम के फील्डर्स से मैदान पर बहस की थी.
जो रूट से बात करते हुए फाफ डु प्लेसिस
आपको बता दें कि 57वें ओवर में जब साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी कर रही थी तब सैम करन की गेंद फाफ को लग गई थी. इसके बाद वे स्टुअर्ट ब्रॉड और जोस बटलर समेत इंग्लैंड के अन्य फील्डर्स से बहस करने लगे. इतना ही नहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर को फाफ ने कंधे से धक्का देने की भी कोशिश की थी.
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का परिणाम हालांकि इस मामले को न तो डु प्लेसिस ने और न ही जो रूट ने गंभीरता से लिया. डु प्लेसिस ने 191 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद इसके बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा,"ये मेरा कैरेक्टर है. मैं गेम में हमेशा इस तरह के मामले में आ जाता हूं, टीम का कप्तान होने के नाते मैं लड़ता हूं. इसका मतलब ये नहीं है कि मैं मौके ढूंढता हूं. ये बस हो जाता है. उसने कुछ कहा और फिर मैंने उस बात का जवाब दे दिया."साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड फाफ ने ये भी कहा कि उन्होंने बटलर को जान-बूझकर या गलत इरादे से नहीं छुआ था. उन्होंने कहा,"मुझे लगता है हमें पता भी नहीं कि हमने एक दूसरे को छुआ. बस मैं और ब्रॉड बात कर रहे थे. बटलर हमारे बीच आ रहा था. उसमें कुछ गलत इरादा नहीं था. वो बस मामला संभालने की कोशिश कर रहा था. उसने कुछ गलत नहीं किया."यह भी पढ़ें- 'टीम बस में अब भी खाली रहती है माही भाई की सीट'
आपको बता दें फिजिकल कॉन्टैक्ट लेवल 1 और लेवल 2 का ऑफेंस है. इससे खिलाड़ी को सस्पेंड किया जा सकता है.