ETV Bharat / sports

डुप्लेसिस और ताहिर मुंबई में CSK टीम से जुड़ने के लिए भारत पहुंचे - csk news

सीएसके ने अपने प्री-सीजन कैंप की शुरुआत 8 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कई अन्य उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ की थी.

imran tahir
imran tahir
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 6:13 PM IST

मुंबई : दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस और लेग स्पिनर इमरान ताहिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में भाग लेने के लिए मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम से जुड़ने के लिए भारत पहुंच गए हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, डुप्लेसिस मुंबई में सीएसके टीम से जुड़ गए हैं, जबकि ताहिर गुरुवार से एक सप्ताह के अनिवार्य क्वॉरंटीन में रहेंगे. चेन्नई की टीम मुंबई में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है, जो एक महीने की होगी. टीम ने ट्विटर पर कुछ फोटो और वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जिसमें खिलाड़ी मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.

सीएसके ने अपने प्री-सीजन कैंप की शुरुआत 8 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कई अन्य उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ की थी.

सीएसके को मुंबई में अपने शुरुआती पांच मैच खेलने हैं. तीन बार के चैंपियन को 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. इसके बाद उसे 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स, 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स, 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और 25 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करना है. यह टीम बेंगलुरु और कोलकाता में भी अपने लीग मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ें- लय बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं : रहाणे

सीएसके पिछले सीजन में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही, लेकिन 2020 के आईपीएल सीजन में उसने अंतिम तीन मैचों में जीत हासिल की थी. उसे 14 मैचो में कुल 6 जीत मिली थी.

मुंबई : दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसिस और लेग स्पिनर इमरान ताहिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में भाग लेने के लिए मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम से जुड़ने के लिए भारत पहुंच गए हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, डुप्लेसिस मुंबई में सीएसके टीम से जुड़ गए हैं, जबकि ताहिर गुरुवार से एक सप्ताह के अनिवार्य क्वॉरंटीन में रहेंगे. चेन्नई की टीम मुंबई में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है, जो एक महीने की होगी. टीम ने ट्विटर पर कुछ फोटो और वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जिसमें खिलाड़ी मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.

सीएसके ने अपने प्री-सीजन कैंप की शुरुआत 8 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कई अन्य उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ की थी.

सीएसके को मुंबई में अपने शुरुआती पांच मैच खेलने हैं. तीन बार के चैंपियन को 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. इसके बाद उसे 16 अप्रैल को पंजाब किंग्स, 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स, 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और 25 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करना है. यह टीम बेंगलुरु और कोलकाता में भी अपने लीग मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ें- लय बरकरार रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं : रहाणे

सीएसके पिछले सीजन में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही, लेकिन 2020 के आईपीएल सीजन में उसने अंतिम तीन मैचों में जीत हासिल की थी. उसे 14 मैचो में कुल 6 जीत मिली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.