जमैका: वेस्टइंडीज के हरफनमौला फैबियन एलन की जमैका से बारबाडोस जाने वाली फ्लाइट छूटने के चलते आगामी कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) से बाहर कर दिया गया है.
एलन, जो पिछले महीने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स द्वारा रिटेन किए गए थे, उनको 3 अगस्त को त्रिनिदाद में एक चार्टर प्लेन में सवार होना था लेकिन हवाई अड्डे पर देरी से पहुंचने के चलते उनकी फ्लाइट छूट गई और वो सीपीएल से बाहर हो गए.
एलन के एजेंट ने कहा, "दुर्भाग्य से, फ्लाइट डिटेल को लेकर उन्हें कुछ गलत जानकारी के चलते वो देरी से पहुंचे. हमने सभी संभावनाओं का पता लगाया, लेकिन त्रिनिदाद में महामारी और यात्रा प्रतिबंधों के कारण, सोमवार को चार्टर प्लेन से उड़ान ही एकमात्र तरीका था जिससे वो देश में प्रवेश कर सकते थे."
सीपीएल 18 अगस्त से कोरोनवायरस महामारी के बीच शुरू होने वाली पहली प्रमुख क्रिकेट लीग बन जाएगी. जबकि इस लीग का फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा.
सीपीएल का ये पूरा टूर्नामेंट त्रिनिदाद और टोबैगो के दो स्टेडियमों में और बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा.
सीपीएल में सभी प्रतिभागियों को पहले दो सप्ताह के लिए सेल्फ आईसोलेशन में रहना होगा.
प्रस्थान से पहले COVID-19 के लिए सभी विदेशी खिलाड़ियों का परीक्षण किया जाएगा और फिर त्रिनिदाद पहुंचने के बाद दो और परीक्षण किए जाएंगे जो 7 और 14 दिनों के पीरियड में होंगे.