बारबाडोस : वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एजरा मोसले की 63 साल की उम्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
मोसले को शनिवार को ब्रिजटाउन के पास क्राइस्ट चर्च में साइकिल की सवारी करते समय एक कार ने टक्कर मार दी थी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोसले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
मोसले ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले और 1990 और 1991 के बीच नौ वनडे भी खेले.
क्रिकेट वेस्ट इंडीज के निदेशक, जिमी एडम्स ने एजरा मोसले के निधन पर दुख व्यक्त किया.
अपना खेल करियर समाप्त होने के बाद मोसले बारबाडोस में जूनियर स्तर पर कोचिंग करके और अंतरराष्ट्रीय महिला टीम के साथ विभिन्न पदों पर रहते हुए इस क्षेत्र में क्रिकेट की सेवा करना जारी रखे हुए थे.
इस मौके पर जिमी एडम्स ने एजरा मोसेले की क्रिकेट को दी हुई सेवाओं को याद किया.