हैदराबाद: बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी जहानारा आलाम ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि WBBL और WT20 चैलेंजर का एक ही समय पर होने से सभी खिलाड़ियों का नुकसान होगा.
आलम ने कहा, "मुझे लगता है कि WBBL और Women T20 चैलेंजर का ये जो डेट क्लैश है वो कोविड के चलते ही हुआ है और ये किसी भी खिलाड़ी के लिए तकलीफदेह होगा कि उनको एक समय पर दोनों ही टूर्नामेंट खेलने को नहीं मिल रहे हैं. एक तरफ भारतीय खिलाड़ी जो WBBL का हिस्सा हैं उनको भी इसका नुकसान होगा क्योंकि वो अपने देश के टूर्नामेंट को तरजीह देंगे और वहीं श्रीलंका के खिलाड़ी भी हैं जो दोनों टूर्नामेंट का हिस्सा है उनको भी बराबर से नुकसान होगा."
![EXCLUSIVE: JAHANARA ALAM ON CLASH OF WBBL AND WTO CHALLENGER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8939108_inter.jpg)
इसके अलावा वूमन टी-20 चैलेंजर में खेलने को लेकर जहानारा आलाम ने कहा, "मैं काफी खुश हूं कि क्रिकेट वापस आ रहा है. अगर मुझे मौका मिलेगा वूमन टी-20 चैलेंजर खेलने का तो मुझे काफी खुशी होगी हालांकि मुझे अभी तक उससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है."
![EXCLUSIVE: JAHANARA ALAM ON CLASH OF WBBL AND WTO CHALLENGER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8939108_intebgtg.jpg)
इसके अलावा खिलाड़ियों के ऊपर आईपीएल के दौरान कसे गए फैट शेमिंग कॉमेंट को लेकर आलम ने कहा, "मामला स्लिम दिखने का या मोटे होने का नहीं है मामला फिट होने का है. क्या खिलाड़ी खेलने के लिए फिट हैं? क्यो वो अपनी जॉब पूरी करने के लिए फिट हैं ? और अगर वो फिट हैं गेम के लिए तो फिर कुछ मायने नहीं रखता है. आप चाहें स्लिम दिख रहे हों या न दिख रहे हों."