हैदराबाद : बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है. उन्होंने बताया है कि उनको आईपीएल देखना बहुत अच्छा लगता है और कौन सी टीमें इस बार प्ले ऑफ में जा सकती हैं. उन्होंने अपने ड्रीम वनडे डेब्यू के बारे में, मशरफे मुर्तजा और तमीत इकबाल की कप्तानी की बारे में और अपने कमबैक के बारे में खुल कर बात की.
2014 में भारत के खिलाफ तस्किन अहमद ने वनडे डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने पांच विकेट लिए थे. ये उनका ड्रीम डेब्यू था, हालांकि वो मैच बांग्लादेश हार गई थी. इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम के हारने के बारे में उन्होंने कहा, "वो बहुत अच्छा एहसास था लेकिन हम वो मैच हार गए थे, लेकिन फिर भी वो बहुत बड़ी बात थी, पहले मैच में पांच विकेट लेना बहुत खास था. ये और अच्छा हो सकता था अगर हम जीत जाते."
मशरफे मुर्तजा के कप्तानी छोड़ने के बाद तमीम इकबात कप्तान बने, क्या वे फैंस की उम्मीदों पर खरे उतर सकेंगे, इस पर उन्होंने कहा, "मशरफे मुर्तजा भाई हमारे लिए कमाल के कप्तान थे, उन्होंने हमारी टीम के स्टैंडर्ड काफी ऊंचे कर दिए थे लेकिन अब अभी भी हम अपना स्टैंडर्ड ऊंचा ही रखेंगे क्योंकि तमीम भाई जैसा नया कप्तान हमें मिला है. वो एक महान खिलाड़ी हैं, साथ ही वो बहुत अच्छे इंसान भी हैं. वो हमको काफी सपोर्ट करते हैं, खासकर युवा खिलाड़ियों को. हमारी टीम के सभी खिलाड़ी बहुत मेहनत कर रहे हैं, हम अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क हैं. हम अपने स्किल्स पर भी काम कर रहे हैं. तो हम भविष्य में आगे बढ़ेंगे क्योंकि हम सब बहुत मेहनत कर रहे हैं. हां, हम मशरफे भाई की कप्तानी को मिस करेंगे लेकिन तमीम भाई की कप्तानी भी बहुत अच्छी है क्योंकि मैंने कुछ घरेलू सीजन तमीम भाई के साथ खेले हैं और उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत अनुभव है. पिछले 12-13 सालों से वो बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़े हैं."
25 वर्षीय अहमद ने कहा कि वे आईपीएल को फॉलो करते हैं. उन्होंने बताया, "मेरी पसंदीदा टीम वही होती है जिसमें शाकिब भाई खेलते हैं लेकिन इस बार आरसीबी मेरी पसंदीदा टीम है. क्योंकि मैं विराट कोहली का फैन हूं साथ ही उस टीम में एबीडी भी है और भी बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं. आईपीएल में सभी टीम अच्छी है. मुझे आईपीएल देखना बहुत अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि दिल्ली, आरसीबी, पंजाब और मुंबई प्ले ऑफ तक जा सकती हैं."
किस टीम से आईपीएल खेलना चाहेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि वे किसी भी टीम से आईपीएल खेल सकते हैं, लेकिन कोलकाता मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
अपने कमबैक को लेकर तस्किन ने कहा कि मैंने अपनी इंजरी के कारण बहुत सारी सीरीज मिस की हैं. बांग्लादेश अगर मैच खेल रही होती है और मैं मैच देखता हूं तो यही दुआ करता हूं कि हमारी टीम ही जीते.
उन्होंने बताया, "मैं चाहूं तो अगली सीरीज से ही टीम में आ जाऊं लेकिन बहुत सारे प्रोसेस होते हैं, कई चीजें होती हैं. किसी भी फॉर्मेट में मुझे मौका मिल जाए, मैं खुश रहूंगा. मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं. मैं अपनी फिटनेस लेवल और बेहतर कर रहा हूं और मैं अपने स्किल पर काम कर रहा हूं. जब भी मुझे बांग्लादेश के लिए खेलने का मौका मिलेगा, किसी भी फॉर्मेट में, मैं बहुत खुश हो जाऊंगा और मैं बांग्लादेश के लिए खेलने के लिए किसी भी चीज का त्याग कर सकता हूं."
तस्किन ने अपने पसंदीदा हिरोइक मोमेंट के बारे में बताते हुए कहा, "बांग्लादेश के लिए हर जीत खास है. मेरे छोटे करियर में बहुत खूबसूरत यादें हैं, अंडर-19 से लेकर बीपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक. लेकिन एक बड़ा लम्हा वो था जब 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ जीते थे और क्वॉर्टरफाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया था."