ETV Bharat / sports

IPL, बायो-बबल और टीम इंडिया में डेब्यू को लेकर सरफराज खान ने की ETV BHARAT से खास बातचीत - आईपीएल

क्रिकेटर सरफराज खान ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की जिसमें उन्होंने आईपीएल 2020, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, टीम इंडिया में अपने डेब्यू के बारे में खुल कर बात की.

ETV BHARAT
ETV BHARAT
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 5:05 PM IST

देखिए वीडियो

हैदराबाद : आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले और घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम में शामिल बल्लेबाज सरफराज खान ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. अंडर-19 विश्व कप खेल चुके सरफराज 17 साल की उम्र से ही आईपीएल का हिस्सा हैं. वे आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे. लंबे-लंबे शॉट्स मारने के लिए मशहूर खान ने आईपीएल 2020, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, टीम इंडिया में अपने डेब्यू के बारे में खुल कर बात की.

23 वर्षीय सरफराज इन दिनों क्वारंटाइन में हैं. 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली के लिए खेलने के लिए बिलकुल तैयार हैं. उन्होंने बताया कि, "मेरे डैडी क्रिकेट कोच थे, बचपन से क्रिकेट खेलते हुए देखा था और मैं भी उनके साथ क्रिकेट खेलने जाने लगा. उनसे क्रिकेट सीखा और मुझे अच्छा लगने लगा. काफी छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलनी शुरू कर दी थी. डैडी भी क्रिकेट कोच थे तो ज्यादा सीखने को मिलता था."

सरफराज खान
सरफराज खान

सरफराज ने बताया कि आईपीएल 2020 किस तरह से बाकी आईपीएल सीजन से अलग था. उन्होंने कहा, "वहां बायो बबल था, क्राउड नहीं था, कोई मैच देखने नहीं आया था. नॉर्मल मैच की तरह था लेकिन जब हम टीवी पर देखते थे तो अलग लगता था. कोविड-19 के कारण बायो बबल था, मजा आया, टीम ने अच्छा खेला, हर टीम तो जीत नहीं सकती लेकिन हमने अच्छी कोशिश की. बिना फैंस के अजीब लग रहा था लेकिन बतौर क्रिकेट इंसान को खुद मोटिवेट होना चाहिए."

किंग्स इलेवन पंजाब के बारे में उन्होंने कहा, "क्रिस गेल बहुत फनी हैं, ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा रखते हैं. टीम के बीच एकता है, अनिल कुंबले सर के साथ खेल कर बहुत अच्छा लगा. इस साल कप्तान केएल राहुल ने भी बहुत अच्छा किया, ऑरेंज कैप भी उनके पास थी."

आगामी घरेलू सीजन के बारे में सरफराज ने बताया, "जो नेचुरल गेम है मैं वही खेल रहा हूं, लंबे शॉट मारने की प्रैक्टिस जारी है. ज्यादा सोचना नहीं है बस जा कर वहां खेलना है."

सरफराज खान
सरफराज खान

यह भी देखें- EXCLUSIVE : IPL में चमके रवि बिश्नोई ने केएल राहुल को बताया 'कूल कैप्टन', जानिए टीम इंडिया में डेब्यू को लेकर क्या कहा

यह भी देखें - Exclusive : T20 विश्व कप 2021 में जगह बनाने के बारे में खुल कर बोले विजय शंकर

टीम इंडिया के लिए अपने डेब्यू के बारे में सरपराज ने कहा, "जो मेरे हाथ में है मेहनत करना, प्रैक्टिस करनास रन बनाना वो मैं कर रहा हूं और मुझे वही करना है. बाकी सब तो सेलेक्टर्स और अल्लाह के हाथ में है कि कब मैं टीम में आऊंगा. मेरे हाथ में सिर्फ मेहनत करना है और मैं वही कर रहा हूं."

देखिए वीडियो

हैदराबाद : आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले और घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम में शामिल बल्लेबाज सरफराज खान ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. अंडर-19 विश्व कप खेल चुके सरफराज 17 साल की उम्र से ही आईपीएल का हिस्सा हैं. वे आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे. लंबे-लंबे शॉट्स मारने के लिए मशहूर खान ने आईपीएल 2020, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, टीम इंडिया में अपने डेब्यू के बारे में खुल कर बात की.

23 वर्षीय सरफराज इन दिनों क्वारंटाइन में हैं. 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली के लिए खेलने के लिए बिलकुल तैयार हैं. उन्होंने बताया कि, "मेरे डैडी क्रिकेट कोच थे, बचपन से क्रिकेट खेलते हुए देखा था और मैं भी उनके साथ क्रिकेट खेलने जाने लगा. उनसे क्रिकेट सीखा और मुझे अच्छा लगने लगा. काफी छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलनी शुरू कर दी थी. डैडी भी क्रिकेट कोच थे तो ज्यादा सीखने को मिलता था."

सरफराज खान
सरफराज खान

सरफराज ने बताया कि आईपीएल 2020 किस तरह से बाकी आईपीएल सीजन से अलग था. उन्होंने कहा, "वहां बायो बबल था, क्राउड नहीं था, कोई मैच देखने नहीं आया था. नॉर्मल मैच की तरह था लेकिन जब हम टीवी पर देखते थे तो अलग लगता था. कोविड-19 के कारण बायो बबल था, मजा आया, टीम ने अच्छा खेला, हर टीम तो जीत नहीं सकती लेकिन हमने अच्छी कोशिश की. बिना फैंस के अजीब लग रहा था लेकिन बतौर क्रिकेट इंसान को खुद मोटिवेट होना चाहिए."

किंग्स इलेवन पंजाब के बारे में उन्होंने कहा, "क्रिस गेल बहुत फनी हैं, ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा रखते हैं. टीम के बीच एकता है, अनिल कुंबले सर के साथ खेल कर बहुत अच्छा लगा. इस साल कप्तान केएल राहुल ने भी बहुत अच्छा किया, ऑरेंज कैप भी उनके पास थी."

आगामी घरेलू सीजन के बारे में सरफराज ने बताया, "जो नेचुरल गेम है मैं वही खेल रहा हूं, लंबे शॉट मारने की प्रैक्टिस जारी है. ज्यादा सोचना नहीं है बस जा कर वहां खेलना है."

सरफराज खान
सरफराज खान

यह भी देखें- EXCLUSIVE : IPL में चमके रवि बिश्नोई ने केएल राहुल को बताया 'कूल कैप्टन', जानिए टीम इंडिया में डेब्यू को लेकर क्या कहा

यह भी देखें - Exclusive : T20 विश्व कप 2021 में जगह बनाने के बारे में खुल कर बोले विजय शंकर

टीम इंडिया के लिए अपने डेब्यू के बारे में सरपराज ने कहा, "जो मेरे हाथ में है मेहनत करना, प्रैक्टिस करनास रन बनाना वो मैं कर रहा हूं और मुझे वही करना है. बाकी सब तो सेलेक्टर्स और अल्लाह के हाथ में है कि कब मैं टीम में आऊंगा. मेरे हाथ में सिर्फ मेहनत करना है और मैं वही कर रहा हूं."

Last Updated : Jan 4, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.