ETV Bharat / sports

मोर्गन ने DK की कप्तानी की तारीफ की, कहा- उनसे काफी कुछ सीखना है -  इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक से वे कप्तानी के गुर सीखना चाहते हैं.

इयोन मोर्गन
इयोन मोर्गन
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 6:31 PM IST

कोलकाता: साल 2019 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कप्तान इयोन मोर्गन ने पहली बार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में मदद की. हालांकि इस उपलब्धी के बावजूद वो भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बेहतर समझते हैं और उनसे कप्तानी के गुर सीखना चाहते हैं. कार्तिक और मोर्गन आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मोर्गन को साढ़े पांच करोड़ में टीम में शामिल किया था. मोर्गन ने कहा, “मैं डीके से बहुत बार मिला हूं. वह शानदार इंसान और क्रिकेटर हैं. मैं उनके लिए जिस तरह से हो सके मदद करूंगा. मेरे पास उनसे कप्तानी के बारे में सीखने का भी मौका होगा.” मोर्गन ने कहा भारत में कप्तानी करना अलग अनुभव है और वह कार्तिक से सीखना चाहते हैं.

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

कोरोनावायरस महामारी के कारण अन्य खिलाड़ियों की ही तरह मोर्गन भी घर में लॉकडाउन हैं और मैदान पर वापसी के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा, “यह देखने लायक होगा कि हम कैसे और किस तरह खेलते हैं. आईपीएल किस फॉर्मेट में खेला जाएगा. लॉकडाउन से बाहर आकर बल्लेबाजी गेंदबाजी और फील्डिंग करने के लिए सभी उत्साहित हैं.” गौरतलब है कि भारत में लॉकडाउन के कारण फिलहाल आईपीएल पर संश्य बरकरार है.

आईपीएल 2020 को कोरोनावायरस के कारण 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन देश के लिए सभी राज्यों में लाॅकडाउन अप्रैल के अंत तक बढ़ाए जाने पूरी संभावना के चलते आईपीएल का एक बार फिर स्थगित होना लगभग तय है. यदि आईपीएल रद किया जाता है तो इससे 3 हजार करोड़ का नुकसान होगा.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि तीन राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक ने पहले ही कहा है कि वे लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे. इसका ये मतलब हुआ कि अभी आईपीएल नहीं हो सकता, लेकिन ये रद भी नहीं होगा. इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया जाएगा. उक्त अधिकारी ने बताया कि हम आईपीएल को रद नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करने पर 3000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा.

कोलकाता: साल 2019 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कप्तान इयोन मोर्गन ने पहली बार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में मदद की. हालांकि इस उपलब्धी के बावजूद वो भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बेहतर समझते हैं और उनसे कप्तानी के गुर सीखना चाहते हैं. कार्तिक और मोर्गन आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मोर्गन को साढ़े पांच करोड़ में टीम में शामिल किया था. मोर्गन ने कहा, “मैं डीके से बहुत बार मिला हूं. वह शानदार इंसान और क्रिकेटर हैं. मैं उनके लिए जिस तरह से हो सके मदद करूंगा. मेरे पास उनसे कप्तानी के बारे में सीखने का भी मौका होगा.” मोर्गन ने कहा भारत में कप्तानी करना अलग अनुभव है और वह कार्तिक से सीखना चाहते हैं.

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

कोरोनावायरस महामारी के कारण अन्य खिलाड़ियों की ही तरह मोर्गन भी घर में लॉकडाउन हैं और मैदान पर वापसी के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा, “यह देखने लायक होगा कि हम कैसे और किस तरह खेलते हैं. आईपीएल किस फॉर्मेट में खेला जाएगा. लॉकडाउन से बाहर आकर बल्लेबाजी गेंदबाजी और फील्डिंग करने के लिए सभी उत्साहित हैं.” गौरतलब है कि भारत में लॉकडाउन के कारण फिलहाल आईपीएल पर संश्य बरकरार है.

आईपीएल 2020 को कोरोनावायरस के कारण 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन देश के लिए सभी राज्यों में लाॅकडाउन अप्रैल के अंत तक बढ़ाए जाने पूरी संभावना के चलते आईपीएल का एक बार फिर स्थगित होना लगभग तय है. यदि आईपीएल रद किया जाता है तो इससे 3 हजार करोड़ का नुकसान होगा.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि तीन राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक ने पहले ही कहा है कि वे लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे. इसका ये मतलब हुआ कि अभी आईपीएल नहीं हो सकता, लेकिन ये रद भी नहीं होगा. इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया जाएगा. उक्त अधिकारी ने बताया कि हम आईपीएल को रद नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करने पर 3000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.