हैदराबाद : आईपीएल 2020 के लीग स्टेज के आखिरी मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी. वो मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था जिसमें हैदराबाद ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी. इस मैच में अगर मुंबई जीत जाती तो कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचती लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें- Champions League : चेलसी ने रेनेस को 3-0 से हराया
अपनी टीम के एलीमिनेट होने के बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने एक खास ट्वीट लिखा. उन्होंने इसके जरिए अपने फैंस को धन्यवाद कहा और उम्मीद जताई है कि पांच महीने बाद आईपीएल के अगले सीजन में वो और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
मोर्गन ने लिखा- इस सीजन हमें सोपर्ट करने के लिए हमारे सभी लॉयल फैंस को मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं. ये समय है गलतियों से सीखने और दमदार वापसी करने का.
प्वॉइंट्स टेबल पर केकेआर ने पांचवें स्थान पर आईपीएल 2020 का अपना सफर खत्म किया. उन्होंने सात मैच जीत कर 14 प्वॉइंट्स कमा लिए थे. उनसे ऊपर मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद हैं.
-
Thank you to all of our loyal fans for your support this season. It’s now time to take stock, learn and come back stronger #KKRHaiTaiyaar @KKRiders pic.twitter.com/7HPvUH7XH0
— Eoin Morgan (@Eoin16) November 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you to all of our loyal fans for your support this season. It’s now time to take stock, learn and come back stronger #KKRHaiTaiyaar @KKRiders pic.twitter.com/7HPvUH7XH0
— Eoin Morgan (@Eoin16) November 5, 2020Thank you to all of our loyal fans for your support this season. It’s now time to take stock, learn and come back stronger #KKRHaiTaiyaar @KKRiders pic.twitter.com/7HPvUH7XH0
— Eoin Morgan (@Eoin16) November 5, 2020
इस सीजन के बीच में ही दिनेश कार्तिक ने केकेआर की कप्तानी छोड़ दी थी और इयोन मोर्गन को कप्तान घोषित कर दिया था. हालांकि ये बदलाव केकेआर के पक्ष में नहीं गया. टीम ने मोर्गन की कप्तानी में सिर्फ तीन मैच जीते और कार्तिक की कप्तानी में टीम ने चार मैच जीते थे.
यह भी पढ़ें- उस्मान ख्वाजा के भाई को फर्जी आतंकी साजिश रचने के मामले में जेल की सजा
मोर्गन ने इस सीजन 14 मैचों में 418 रन बनाए थे और अपने करियर की बेस्ट पारी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 68 रनों की खेली थी.