ETV Bharat / sports

'मैच में ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि हम जीत के हकदार हैं' - world cup 2019

इयोन मोर्गन ने विश्व कप की जीत के बारे में कहा,"मैं वहां था और मैं जानता हूं कि क्या हुआ. लेकिन मैं ऊंगली उठाकर ये नहीं बता सकता कि कहां मैच जीता या हारा गया. मैं नहीं समझता कि विजेता बनने से ये आसान हो गया है. जाहिर तौर पर हार झेलना बहुत कठिन होता."

morgan
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 12:10 PM IST

लंदन : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने माना जिस तरह से विश्व कप-2019 का समापन हुआ वो उचित नहीं था. मेजबान टीम ने बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में निर्धारित 50 ओवर और सुपर ओवर के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मॉर्गन ने कहा,"मैं नहीं समझता कि दोनों टीमों के बीच बहुत कम अंतर होने के बाद उस तरह से खिताब का फैसला करना उचित था. मैं नहीं समझता कि ऐसा एक पल था कि आप कह सकते हैं कि उसकी वजह से मैच में हार झेलनी पड़ी. मुकबला बराबर का था."

eoin morgan
eoin morgan
मोर्गन ने कहा,"मैं वहां था और मैं जानता हूं कि क्या हुआ. लेकिन मैं ऊंगली उठाकर ये नहीं बता सकता कि कहां मैच जीता या हारा गया. मैं नहीं समझता कि विजेता बनने से ये आसान हो गया है. जाहिर तौर पर हार झेलना बहुत कठिन होता."

यह भी पढ़ें- अल्जीरिया ने सेनेगल को हराया, जीता अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का खिताब

उन्होंने कहा,"मैच में कोई एक ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि 'हां हम जीत के हकदार हैं'. मैच बहुत रोमांचक रहा." इंग्लैंड की टीम अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलेगी.

लंदन : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने माना जिस तरह से विश्व कप-2019 का समापन हुआ वो उचित नहीं था. मेजबान टीम ने बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में निर्धारित 50 ओवर और सुपर ओवर के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मॉर्गन ने कहा,"मैं नहीं समझता कि दोनों टीमों के बीच बहुत कम अंतर होने के बाद उस तरह से खिताब का फैसला करना उचित था. मैं नहीं समझता कि ऐसा एक पल था कि आप कह सकते हैं कि उसकी वजह से मैच में हार झेलनी पड़ी. मुकबला बराबर का था."

eoin morgan
eoin morgan
मोर्गन ने कहा,"मैं वहां था और मैं जानता हूं कि क्या हुआ. लेकिन मैं ऊंगली उठाकर ये नहीं बता सकता कि कहां मैच जीता या हारा गया. मैं नहीं समझता कि विजेता बनने से ये आसान हो गया है. जाहिर तौर पर हार झेलना बहुत कठिन होता."

यह भी पढ़ें- अल्जीरिया ने सेनेगल को हराया, जीता अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स का खिताब

उन्होंने कहा,"मैच में कोई एक ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि 'हां हम जीत के हकदार हैं'. मैच बहुत रोमांचक रहा." इंग्लैंड की टीम अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलेगी.

Intro:Body:

'मैच में ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि हम जीत के हकदार हैं'





लंदन : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने माना जिस तरह से विश्व कप-2019 का समापन हुआ वो उचित नहीं था. मेजबान टीम ने बाउंड्री के आधार पर न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में निर्धारित 50 ओवर और सुपर ओवर के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मॉर्गन ने कहा,"मैं नहीं समझता कि दोनों टीमों के बीच बहुत कम अंतर होने के बाद उस तरह से खिताब का फैसला करना उचित था. मैं नहीं समझता कि ऐसा एक पल था कि आप कह सकते हैं कि उसकी वजह से मैच में हार झेलनी पड़ी. मुकबला बराबर का था."

मोर्गन ने कहा,"मैं वहां था और मैं जानता हूं कि क्या हुआ. लेकिन मैं ऊंगली उठाकर ये नहीं बता सकता कि कहां मैच जीता या हारा गया. मैं नहीं समझता कि विजेता बनने से ये आसान हो गया है. जाहिर तौर पर हार झेलना बहुत कठिन होता."

उन्होंने कहा,"मैच में कोई एक ऐसा पल नहीं था कि हम कहते कि 'हां हम जीत के हकदार हैं'. मैच बहुत रोमांचक रहा." इंग्लैंड की टीम अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलेगी.


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.