ETV Bharat / sports

साउथैम्पटन टेस्ट : पहले दिन का खेल खत्म, सिर्फ 18 ओवर का हुआ खेल

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:55 PM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए है.

England cricket team
England cricket team

साउथैम्पटन: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकट खोकर 35 रन बनाए है. अब तक सिर्फ 106 गेंदों का ही खेल हो सका है. पूरे दिन बारिश की आंख मचोली जारी रही.

  • Bad light has forced the teams back off the field, and tea has been taken.

    Despite some tight bowling, England have reached 35/1 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvWI pic.twitter.com/6OugnNNxn3

    — ICC (@ICC) July 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे पहले मैच के पहले दिन बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

मैच का पहला सत्र हालांकि बारिश के कारण धुल गया था और इसी कारण टॉस में भी देरी हुई. बिना एक भी गेंद फेंके भोजनकाल की घोषणा कर दी गई थी.

कोविड-19 के कारण मार्च से बंद पड़ी क्रिकेट की इस मैच के साथ ही वापसी हो रही है और इसी कारण सभी की नजरें इस सीरीज पर टिकी हैं जो कुछ बदलावों के साथ खेली जा रही है.

इंग्लैंड के नियमित कप्तान जोए रूट बच्चे के जन्म के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और इसी कारण स्टोक्स कप्तानी कर रहे हैं.

टीमें :

इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), डॉम सिब्ले, जोए डेनले, जैक क्रॉले, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोम बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैम्पबेल, क्रैग ब्राथवेट, शरमाह ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शेनन गैब्रिएल.

साउथैम्पटन: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकट खोकर 35 रन बनाए है. अब तक सिर्फ 106 गेंदों का ही खेल हो सका है. पूरे दिन बारिश की आंख मचोली जारी रही.

  • Bad light has forced the teams back off the field, and tea has been taken.

    Despite some tight bowling, England have reached 35/1 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvWI pic.twitter.com/6OugnNNxn3

    — ICC (@ICC) July 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे पहले मैच के पहले दिन बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

मैच का पहला सत्र हालांकि बारिश के कारण धुल गया था और इसी कारण टॉस में भी देरी हुई. बिना एक भी गेंद फेंके भोजनकाल की घोषणा कर दी गई थी.

कोविड-19 के कारण मार्च से बंद पड़ी क्रिकेट की इस मैच के साथ ही वापसी हो रही है और इसी कारण सभी की नजरें इस सीरीज पर टिकी हैं जो कुछ बदलावों के साथ खेली जा रही है.

इंग्लैंड के नियमित कप्तान जोए रूट बच्चे के जन्म के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और इसी कारण स्टोक्स कप्तानी कर रहे हैं.

टीमें :

इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), डॉम सिब्ले, जोए डेनले, जैक क्रॉले, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोम बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), जॉन कैम्पबेल, क्रैग ब्राथवेट, शरमाह ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शेनन गैब्रिएल.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.