ETV Bharat / sports

टॉम करन ने बीबीएल से वापस लिया नाम, जानिए वजह - टॉम करन news

टॉम करन ने बिग बैश लीग से नाम वापस ले लिया है. वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं.

Tom Curran
Tom Curran
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 1:35 PM IST

सिडनी : हरफनमौला खिलाड़ी टॉम करन बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन से नाम वापस लेने वाले इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी हो गए हैं.

ये भी पढ़े- जोहान बोथा करेंगे संन्यास से वापसी, खेलेंगे बीबीएल का अगला सीजन


वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. इससे पहले इंग्लैंड के ही टॉम बेंटन ने ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग से नाम वापस लिया था.

करन जुलाई से बायो-बबल से अंदर बाहर हो रहे हैं. वह पहले इंग्लिश समर में खेले थे और इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल खेलने गए थे. इसके बाद वह इंग्लैंड टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका गए थे.

Tom Curran, BBL
टॉम करन

वह क्वारंटीन से गुजर के क्रिसमस के बाद सिडनी सिक्सर्स से जुड़ने वाले थे.

25 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह सिक्सर्स के टीम प्रबंधन से बात कर अपने फैसले के बारे में बताया कि वह अपना अनुबंध पूरा नहीं कर पाएंगे.

करन ने अपने प्रशंसकों के लिए एक ओपन लेटर में बताया है, "मैं इस साल बिग बैश लीग में नहीं खेल पाऊंगा, इसके लिए माफी मांगता हूं. जैसा कि आप पहले से जानते हैं, यह काफी चुनौतीपूर्ण साल रहा है और मैं जुलाई से बबल में हूं."

Tom Curran, BBL
टॉम करन

उन्होंने कहा, "मैंने सिकसर्स के साथ खेलने का लुत्फ उठाया है. बीते दो सीजन मुझे काफी पसंद आए थे. मैं आपसे वादा करता हूं कि यह फैसला हल्के में नहीं लिया गया है. मैंने आने वाले कई वर्षों में वापसी करूंगा. लेकिन मुझे कुछ समय चाहिए, मैं घर पर रहकर परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं."

सिक्सर्स के महाप्रबंधक जोडी हॉकिंग्स ने कहा है कि क्लब कुरैन के फैसले का सम्मान करता है.

हॉकिंग्स ने कहा, "हम जिस स्थिति में अपने खिलाड़ियों से खेलने को कह रहे हैं वो पूरे विश्व में लोगों को परेशान कर रही है और इसलिए हम करन के ब्रेक की बात को समझते हैं."

सिडनी : हरफनमौला खिलाड़ी टॉम करन बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन से नाम वापस लेने वाले इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी हो गए हैं.

ये भी पढ़े- जोहान बोथा करेंगे संन्यास से वापसी, खेलेंगे बीबीएल का अगला सीजन


वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. इससे पहले इंग्लैंड के ही टॉम बेंटन ने ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग से नाम वापस लिया था.

करन जुलाई से बायो-बबल से अंदर बाहर हो रहे हैं. वह पहले इंग्लिश समर में खेले थे और इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल खेलने गए थे. इसके बाद वह इंग्लैंड टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका गए थे.

Tom Curran, BBL
टॉम करन

वह क्वारंटीन से गुजर के क्रिसमस के बाद सिडनी सिक्सर्स से जुड़ने वाले थे.

25 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह सिक्सर्स के टीम प्रबंधन से बात कर अपने फैसले के बारे में बताया कि वह अपना अनुबंध पूरा नहीं कर पाएंगे.

करन ने अपने प्रशंसकों के लिए एक ओपन लेटर में बताया है, "मैं इस साल बिग बैश लीग में नहीं खेल पाऊंगा, इसके लिए माफी मांगता हूं. जैसा कि आप पहले से जानते हैं, यह काफी चुनौतीपूर्ण साल रहा है और मैं जुलाई से बबल में हूं."

Tom Curran, BBL
टॉम करन

उन्होंने कहा, "मैंने सिकसर्स के साथ खेलने का लुत्फ उठाया है. बीते दो सीजन मुझे काफी पसंद आए थे. मैं आपसे वादा करता हूं कि यह फैसला हल्के में नहीं लिया गया है. मैंने आने वाले कई वर्षों में वापसी करूंगा. लेकिन मुझे कुछ समय चाहिए, मैं घर पर रहकर परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं."

सिक्सर्स के महाप्रबंधक जोडी हॉकिंग्स ने कहा है कि क्लब कुरैन के फैसले का सम्मान करता है.

हॉकिंग्स ने कहा, "हम जिस स्थिति में अपने खिलाड़ियों से खेलने को कह रहे हैं वो पूरे विश्व में लोगों को परेशान कर रही है और इसलिए हम करन के ब्रेक की बात को समझते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.