हैदराबाद: रोमांचक टी20 सीरीज के समाप्त होने के बाद अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए तैयार है. दोनों देशों के बीच पहला वनडे मैच ओल्ड ट्रैफॉर्ड, मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. जब जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होती है तब तब क्रिकेट का रोमांच एक अलग ही स्तर पर देखने को मिलता है.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 149 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं जहां इंग्लैंड ने 62 और ऑस्ट्रेलिया ने 82 में जीत का स्वाद चखा है. दो मैच टाई रहे, जबकि तीन का परिणाम नहीं आ सका. वहीं मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए 12 वनडे मैचों में मेजबान टीम ने 7 में और ऑस्ट्रेलिया ने पांच में जीत दर्ज की.
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों में दो बदलाव हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं रहे मार्नश लाबुशेन को वनडे सीरीज में टीम में जगह मिली है. जबकि इंग्लैंड के जेसन रॉय की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं स्टीव स्मिथ प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. जिस वजह से उन्हें पहले मैच में रेस्ट दिया गया है.
-
We have won the toss and will bowl first! 🦁#ENGvAUS
— England Cricket (@englandcricket) September 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We have won the toss and will bowl first! 🦁#ENGvAUS
— England Cricket (@englandcricket) September 11, 2020We have won the toss and will bowl first! 🦁#ENGvAUS
— England Cricket (@englandcricket) September 11, 2020
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड