मैनचेस्टर : इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी. उसने वेस्टंडीज को पहली पारी में 287 रनों पर ढेर कर 182 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत की और अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर घोषित कर विंडीज के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा. वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर सिर्फ 198 रन ही बना सकी और उसे 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
-
England win by 113 runs! 🎉👏
— ICC (@ICC) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The series is now tied 1-1 going into the final Test.#ENGvWI pic.twitter.com/JDtKoAHQDF
">England win by 113 runs! 🎉👏
— ICC (@ICC) July 20, 2020
The series is now tied 1-1 going into the final Test.#ENGvWI pic.twitter.com/JDtKoAHQDFEngland win by 113 runs! 🎉👏
— ICC (@ICC) July 20, 2020
The series is now tied 1-1 going into the final Test.#ENGvWI pic.twitter.com/JDtKoAHQDF
स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटके 3 विकेट
जर्मेन ब्लैकवुड और शामरह ब्रूक्स के अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी में चायकाल तक पांच विकेट पर 137 रन बना लिए थे और इससे मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था. आखिरी सत्र में जहां इंग्लैंड को मैच जीत के लिए पांच विकेट और आउट करने हैं तो वहीं, वेस्टइंडीज को ऑलआउट होने से बचते हुए तीसरा और आखिरी सत्र निकालना था.
हालांकि वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी सत्र में सिर्फ पांच विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी. इस टेस्ट मैच में 89 गेंद शेष रहते ही इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 198 रनों पर ही सिमेट दिया. कप्तान जेसन होल्डर 35 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए.
-
An outrageous catch to seal the win @OPope32! 👐
— England Cricket (@englandcricket) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard/Clips: https://t.co/XrEXxaebRK#ENGvWI pic.twitter.com/89ou9a9jRz
">An outrageous catch to seal the win @OPope32! 👐
— England Cricket (@englandcricket) July 20, 2020
Scorecard/Clips: https://t.co/XrEXxaebRK#ENGvWI pic.twitter.com/89ou9a9jRzAn outrageous catch to seal the win @OPope32! 👐
— England Cricket (@englandcricket) July 20, 2020
Scorecard/Clips: https://t.co/XrEXxaebRK#ENGvWI pic.twitter.com/89ou9a9jRz
इससे पहले इंग्लैंड से मिले 312 रनों का लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज ने शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद ब्लैकवुड तथा ब्रूक्स की पारियों से सहारे फिर से मैच में वापसी करने की कोशिश की. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 100 रनों की महत्वपूर्ण सोझेदारी हो चुकी थी कि तभी बेन स्टोक्स ने ब्लैकवुड को जोस बटलर के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को फिर से मैच में वापस ला लिया.
विंडीज को संकट से बाहर निकालने की कोशिश की
ब्लैकवुड के आउट होते ही चायकाल की घोषणा कर दी गई. ब्लैकवुड ने 88 गेंदों पर सात चौके लगाए. ब्रूक्स 96 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड को अब तक तीन और क्रिस वोक्स तथा स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली है.
-
1️⃣7️⃣6️⃣
— ICC (@ICC) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1️⃣/2️⃣9️⃣
7️⃣8️⃣*
2️⃣/3️⃣0️⃣
🏅 Player of the match – Ben Stokes 🎉 #ENGvWI pic.twitter.com/0iRbAOzLGf
">1️⃣7️⃣6️⃣
— ICC (@ICC) July 20, 2020
1️⃣/2️⃣9️⃣
7️⃣8️⃣*
2️⃣/3️⃣0️⃣
🏅 Player of the match – Ben Stokes 🎉 #ENGvWI pic.twitter.com/0iRbAOzLGf1️⃣7️⃣6️⃣
— ICC (@ICC) July 20, 2020
1️⃣/2️⃣9️⃣
7️⃣8️⃣*
2️⃣/3️⃣0️⃣
🏅 Player of the match – Ben Stokes 🎉 #ENGvWI pic.twitter.com/0iRbAOzLGf
इससे पहले, विंडीज ने तीन विकेट पर 25 से आगे खेलते हुए आखिरी दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत की. शारमाह ब्रूक्स ने दो रन से आगे खेलना शुरू किया जबकि रोस्टन चेज को अपना खाता खोलना बाकी था. चेज ने खाता जरूर खोला, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके और छह रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. उनका विकेट टीम के 37 के स्कोर पर गिरा.
चेज के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ब्लैकवुड ने ब्रूक्स के साथ संभलकर खेलते हुए विंडीज को संकट से बाहर निकालने की कोशिश की और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. इसके बाद दोनों ने शतकीय साझेदारी की. इससे पहले, लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज को पहले ही ओवर में झटका लग गया. जॉन कैम्पवेल को पांचवीं ही गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच करा दिया. उनका विकेट सात के स्कोर पर गिरा.
क्रैग ब्रैथवेट 19 के कुल स्कोर पर क्रिस वोक्स का शिकार हो गए. उन्होंने 12 रन बनाए. टीम की एक और उम्मीद शाई होप (7) को ब्रॉड ने बोल्ड कर विंडीज का स्कोर 23 रनों पर तीन विकेट कर दिया.