ETV Bharat / sports

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम अक्टूबर में करेगी पाकिस्तान का दौरा - इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए इस साल अक्टूबर में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी जबकि इस दौरान पुरुष टीम भी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए यहां होगी.

England Women
England Women
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 5:59 PM IST

लंदन : इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम पहली बार इस साल अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां वो दो टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) गुरुवार को एक बयान में कहा कि हीटर नाइट की कप्तानी इंग्लैंड महिला टीम का यह पहला पाकिस्तान दौरा होगा. इंग्लैंड की महिला टीम 14 और 15 अक्टूबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.

इसके बाद वह इसी स्टेडियम में 18, 20 और 22 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.

England Women
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम

पाकिस्तान और इंग्लैंड ने आखिरी बार 2020 में आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के ग्रुप बी का मैच खेला था, जिसे इंग्लैंड ने 42 रनों से जीता था. दिसंबर 2019 में, पाकिस्तान ने कुआलालंपुर में इंग्लैंड की मेजबानी की थी. इस एकदिवसीय सीरीज को इंग्लैंड ने 2-0 से जबकि टी20 सीरीज को 3-0 से जीती थी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने कहा कि वनडे सीरीज पाकिस्तान की महिला टीम को उनके महिला विश्व कप 2022 की तैयारियों को परखने का मौका देगा, क्योंकि उनका लक्ष्य अतीत की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना है.

पीसीबी
पीसीबी

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बयान में कहा, "विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम अपनी पुरुष टीम के साथ कराची में पहली बार दौरे पर आएगी जो पाकिस्तान, हमारी महिला क्रिकेटर और वैश्विक खेल के लिए काफी अहम घोषणा है."

उन्होंने कहा, "महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम के मुकाबलों से पहले एतिहासिक राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे. विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से पाकिस्तान की टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लिए अपनी तैयारी का आकलन कर पाएगी क्योंकि उनका लक्ष्य अतीत के प्रदर्शन से बेहतर करना होगा."

लंदन : इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम पहली बार इस साल अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां वो दो टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) गुरुवार को एक बयान में कहा कि हीटर नाइट की कप्तानी इंग्लैंड महिला टीम का यह पहला पाकिस्तान दौरा होगा. इंग्लैंड की महिला टीम 14 और 15 अक्टूबर को कराची के नेशनल स्टेडियम में दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी.

इसके बाद वह इसी स्टेडियम में 18, 20 और 22 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.

England Women
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम

पाकिस्तान और इंग्लैंड ने आखिरी बार 2020 में आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के ग्रुप बी का मैच खेला था, जिसे इंग्लैंड ने 42 रनों से जीता था. दिसंबर 2019 में, पाकिस्तान ने कुआलालंपुर में इंग्लैंड की मेजबानी की थी. इस एकदिवसीय सीरीज को इंग्लैंड ने 2-0 से जबकि टी20 सीरीज को 3-0 से जीती थी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने कहा कि वनडे सीरीज पाकिस्तान की महिला टीम को उनके महिला विश्व कप 2022 की तैयारियों को परखने का मौका देगा, क्योंकि उनका लक्ष्य अतीत की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना है.

पीसीबी
पीसीबी

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने बयान में कहा, "विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम अपनी पुरुष टीम के साथ कराची में पहली बार दौरे पर आएगी जो पाकिस्तान, हमारी महिला क्रिकेटर और वैश्विक खेल के लिए काफी अहम घोषणा है."

उन्होंने कहा, "महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम के मुकाबलों से पहले एतिहासिक राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे. विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से पाकिस्तान की टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लिए अपनी तैयारी का आकलन कर पाएगी क्योंकि उनका लक्ष्य अतीत के प्रदर्शन से बेहतर करना होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.