ETV Bharat / sports

England vs Pakistan 2nd Test : रिजवान के अर्धशतक से पाकिस्तान दो सौ के पार पहुंचा - दूसरा टेस्ट

मोहम्मद रिजवान के नाबाद अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को नौ विकेट पर 223 रन बना लिए थे. खराब रोशनी के कारण चाय ब्रेक के बाद का खेल रोक दिया गया.

England vs Pakistan 2nd Test
England vs Pakistan 2nd Test
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 10:17 PM IST

साउथैम्पटन : पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन चायकाल के बाद खराब रोशनी के कारण खेल रुकने तक रिजवान 53 और नसीम शाह एक रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (47) के आउट होने के समय लगा कि पाकिस्तान की पारी दो सौ रन के भीतर ही सिमट जाएगी. बाबर को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन भेजा.

उस समय स्कोर छह विकेट पर 158 रन था और 18 रन के भीतर दो और विकेट गिर गए. यासिर शाह (पांच) को जिम्मी एंडरसन ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया. वहीं शाहीन शाह अफरीदी (0) खाता खोले बिना ही डोम सिबले के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए.

एंडरसन ने 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इससे पहले बारिश से पड़े खलल के बीच पाकिस्तान ने लंच तक कोई विकेट गंवाये बिना 29 रन जोड़ लिए थे.

बारिश के कारण खेल 90 मिनट देर से शुरू हुआ. पाकिस्तान ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया था. तीन मैचों की श्रृंखला में पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान 1-0 से पीछे है. इंग्लैंड इस मैच के जरिए दस साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरा है.

साउथैम्पटन : पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन चायकाल के बाद खराब रोशनी के कारण खेल रुकने तक रिजवान 53 और नसीम शाह एक रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (47) के आउट होने के समय लगा कि पाकिस्तान की पारी दो सौ रन के भीतर ही सिमट जाएगी. बाबर को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन भेजा.

उस समय स्कोर छह विकेट पर 158 रन था और 18 रन के भीतर दो और विकेट गिर गए. यासिर शाह (पांच) को जिम्मी एंडरसन ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया. वहीं शाहीन शाह अफरीदी (0) खाता खोले बिना ही डोम सिबले के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए.

एंडरसन ने 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इससे पहले बारिश से पड़े खलल के बीच पाकिस्तान ने लंच तक कोई विकेट गंवाये बिना 29 रन जोड़ लिए थे.

बारिश के कारण खेल 90 मिनट देर से शुरू हुआ. पाकिस्तान ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया था. तीन मैचों की श्रृंखला में पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान 1-0 से पीछे है. इंग्लैंड इस मैच के जरिए दस साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.