हैदराबाद : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज पहला टेस्ट मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा जिसमें मेजबान टीम अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेगी. वहीं, पाकिस्तानी टीम से इंग्लैंड को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है.
-
Azhar Ali has won the toss and chosen to bat first 🇵🇰 #ENGvPAK pic.twitter.com/iavAG6cYQg
— ICC (@ICC) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Azhar Ali has won the toss and chosen to bat first 🇵🇰 #ENGvPAK pic.twitter.com/iavAG6cYQg
— ICC (@ICC) August 5, 2020Azhar Ali has won the toss and chosen to bat first 🇵🇰 #ENGvPAK pic.twitter.com/iavAG6cYQg
— ICC (@ICC) August 5, 2020
कोरोनावायरस महामारी के बीच इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी और 2-1 से जीतने में भी सफल रही थी.
अब उसके सामने पाकिस्तान की चुनौती है और मेजबान टीम चाहेगी कि वह अपना विजयी क्रम जारी रखे और आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत करे. इसी इरादे से वह बुधवार से यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में उतरेगी.
विंडीज को मात देने के बाद इंग्लैड चैम्पियनशिप में अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है. अगर वह पाकिस्तान को इस तीन मैचों सीरीज में हरा देती है तो अंकतालिका में वो ऑस्ट्रेलिया को हटाकर दूसरे स्थान पर आ जाएगी. इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए भी वही टीम चुनी है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी.
-
We will bowl first in the first #raisethebat Test against Pakistan! 🏴🇵🇰#ENGvPAK
— England Cricket (@englandcricket) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We will bowl first in the first #raisethebat Test against Pakistan! 🏴🇵🇰#ENGvPAK
— England Cricket (@englandcricket) August 5, 2020We will bowl first in the first #raisethebat Test against Pakistan! 🏴🇵🇰#ENGvPAK
— England Cricket (@englandcricket) August 5, 2020
प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह