लंदन: इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज को कोरोनावायरस के कारण सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाया है कि ऐसी परिस्थितियों में जुलाई में होने वाली उसकी सीरीज संभव नहीं है और उसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से कहा है कि वह इस सीरीज को दो महीने आगे तक के लिए टाल दें.
नई तारीखों का जल्द एलान करेगा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड को तीन से 16 जुलाई तक ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-20 और इतने ही मैचों की सीरीज खेलनी थी. अगर इस सीरीज की तारीखों में बदलाव होता है तो इंग्लैंड को पाकिस्तान के साथ सीरीज समाप्त करके सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरना पड़ सकता है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच की सीरीज दो सितंबर को खत्म होनी है.
![England vs Australia series](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/695167-reuters-odi-eng-aus1587468571935-4_2104email_1587468583_82.jpg)
रिपोर्ट में कहा गया है कि ईसीबी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने नई तारीखें पेश की है ताकि वह दर्शकों की मौजूदगी में सीरीज का आयोजन कर सके.
सीए ने भी नई तारीखों पर कथित तौर पर काम करना शुरू कर दिया, क्योंकि दोनों बोर्ड खाली स्टेडियमों के बजाय दर्शकों की मौजूदगी में इस सीरीज का आयोजन करवाना चाहती है.
दक्षिण अफ्रीका- श्रीलंका सीरीज भी हो चुकी है स्थगित
इसके अलावा जून में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज को कोरोनोवायरस के खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है. इस बात का ऐलान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने किया.
![England vs Australia series](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6867928-232-6867928-15873777376681587468571935-16_2104email_1587468583_1068.jpg)
इस समय पूरा विश्व ही कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है और अभी तक 24 लाख से ऊपर मामले सामने आ चुके हैं, तो साथ ही में 1,70,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोविड 19 के कारण ही विश्व के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन हो रखा है और खेल जगत पर भी इसका काफी असर देखने को मिला.
![England vs Australia series](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6809729-261-6809729-1587011591294_1604newsroom_1587014856_353.jpg)
कोरोनावायरस के कारण यह पहली सीरीज नहीं है जिसे स्थगित किया गया है. इससे पहले इंग्लैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज, भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज, ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश सीरीज, बांग्लादेश-आयरलैंड, पीएसएल, आईपीएल जैसे प्रमुख सीरीज और टूर्नामेंट को स्थगित किया जा चुका है.