ETV Bharat / sports

ENGvsAUS: सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी मोर्गन की टीम - T20I Rankings

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही है.

England vs Australia
England vs Australia
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 2:27 PM IST

साउथैम्पटन: द रोज बाउल मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हरा दिया. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पहला मैच जीतकर मेजबान इंग्लैंड अब 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.

अब रविवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच में जीत हासिल कर इंग्लिश टीम सीरीज अपने कब्जे में करने का प्रयास करेगी. इंग्लैंड ने दूसरी बार घर में टी-20 सीरीज में सबसे कम स्कोर का बचाव किया. इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2009 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 153 रनों का बचाव किया था.

पहले मैच में कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 44 और डेविड मलान ने 66 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका.

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

वहीं, 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत शानदार रही. जिसमें एरोन फिंच ने 46, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 58 और मार्कस स्टोयनिस ने 28 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन लक्ष्य हासिल न कर सके. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी.

द रोज बाउल मैदान
द रोज बाउल मैदान

दोनों ही टीमें आईसीसी टी20 आई रैंकिंग में शीर्ष पर है. जहां ऑस्ट्रेलिया नंबर एक है वहीं, जबकि इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है.

पहला टी20 मैच का स्कोर कार्ड
पहला टी20 मैच का स्कोर कार्ड

कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ खेल के सबसे छोटे प्रारूप के 17 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 9 में जीत हासिल की है जबकि इंग्लैंड ने सिर्फ 7 मैचों में सफलता हासिल की है. इन दोनों चिर प्रतीद्वंदी का एक मैच बिना कोई नतीजे के साथ भी खत्म हुआ था. हालांकि, इंग्लैंड का अपने घर में बेहतर रिकॉर्ड है, उसने सात में से पांच मैच जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा है.

साउथैम्पटन: द रोज बाउल मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हरा दिया. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पहला मैच जीतकर मेजबान इंग्लैंड अब 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.

अब रविवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच में जीत हासिल कर इंग्लिश टीम सीरीज अपने कब्जे में करने का प्रयास करेगी. इंग्लैंड ने दूसरी बार घर में टी-20 सीरीज में सबसे कम स्कोर का बचाव किया. इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2009 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 153 रनों का बचाव किया था.

पहले मैच में कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 44 और डेविड मलान ने 66 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका.

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

वहीं, 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत शानदार रही. जिसमें एरोन फिंच ने 46, सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 58 और मार्कस स्टोयनिस ने 28 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन लक्ष्य हासिल न कर सके. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी.

द रोज बाउल मैदान
द रोज बाउल मैदान

दोनों ही टीमें आईसीसी टी20 आई रैंकिंग में शीर्ष पर है. जहां ऑस्ट्रेलिया नंबर एक है वहीं, जबकि इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है.

पहला टी20 मैच का स्कोर कार्ड
पहला टी20 मैच का स्कोर कार्ड

कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ खेल के सबसे छोटे प्रारूप के 17 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 9 में जीत हासिल की है जबकि इंग्लैंड ने सिर्फ 7 मैचों में सफलता हासिल की है. इन दोनों चिर प्रतीद्वंदी का एक मैच बिना कोई नतीजे के साथ भी खत्म हुआ था. हालांकि, इंग्लैंड का अपने घर में बेहतर रिकॉर्ड है, उसने सात में से पांच मैच जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.