चेन्नई : भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
एमए चिदंबरम स्टेडियम में जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड नौ टीमों के बीच होने वाली प्रतियोगिता में पहले स्थान पर पहुंच गया है. जबकि भारतीय टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
-
A huge win over India in the first Test has propelled England to the top of the ICC World Test Championship standings 👀#WTC21 pic.twitter.com/8AaC8XMrjr
— ICC (@ICC) February 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A huge win over India in the first Test has propelled England to the top of the ICC World Test Championship standings 👀#WTC21 pic.twitter.com/8AaC8XMrjr
— ICC (@ICC) February 9, 2021A huge win over India in the first Test has propelled England to the top of the ICC World Test Championship standings 👀#WTC21 pic.twitter.com/8AaC8XMrjr
— ICC (@ICC) February 9, 2021
इंग्लैंड ने छह सीरीज में अबतक 11 जीत हासिल की है और इस टीम का जीत प्रतिशत 70.2 % है. वहीं भारत की छह सीरीज में ये चौथी हार है.
न्यूजीलैंड अपने 70.0 % मैच जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है, जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के साथ दूसरी जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
भारत ये मैच गंवाकर पहले ही चौथे स्थान पर खिसक चुका है और चार मैचों की सीरीज में वे एक और हार बर्दाशत नहीं कर सकता. फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को इस टेस्ट सीरीज को 2-1 या 3-1 से जीतना जरूरी होगा. इसका मतलब है कि टीम इंडिया को अब अगले तीन मैचों में बिना कोई मैच गंवाए कम से कम दो या तीनों ही मुकाबले जीतने होंगे.
अंक तालिका में अब शीर्ष पर काबिज हो चुकी इंग्लैंड टीम को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो उसे भारत के खिलाफ 3-0, 3-1 या 4-0 टेस्ट सीरीज जितनी होगी.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका होगा, अगर इंग्लैंड की टीम भारत को 1-0, 2-0 या 2-1 से सीरीज में हरा दे या फिर सीरीज ड्रॉ पर खत्म हो.