ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के कोच ने दिया खराब फॉर्म से जूझ रहे जोस बटलर का साथ - jos buttler latest news

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि वे आलोचना कर के जोस बटलर पर और दबाव नहीं बनाना चाहते क्योंकि उन्हें नहीं लगता इससे उन्हें मदद मिलेगी. ऐसे में वे बटलर को सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते हैं.

जोस बटलर
जोस बटलर
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 6:37 PM IST

साउथैंप्टन : इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने खराब फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की थी और सीरीज के बचे हुए मैचों में उन्हें सफल होने के लिए पूरा मौका मिलेगा. बटलर पिछली 12 पारियों में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जर्मेन ब्लैकवुड का कैच टपका दिया था. ब्लैकवुड ने 95 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को चार विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ ने कहा था कि बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो टीम में उनकी जगह खतरे में है. सिल्वरवुड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, ''मैं आलोचना कर के जोस पर और दबाव नहीं बनाना चाहता हूं, क्योंकि मुझे नहीं लगता इससे उसे मदद मिलेगी. ऐसे में हम उसे सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते हैं.''

क्रिस सिल्वरवुड
क्रिस सिल्वरवुड

उन्होंने कहा, ''मैच से पहले अभ्यास के दौरान जोस शानदार प्रदर्शन कर रहा था. वो पहली पारी में भी लय में दिख रहा था. उसे क्रीज पर समय बिताने और बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है जिसे वह भी जानता है.'' 45 साल के सिल्वरवुड ने कहा कि बटलर को विश्वास दिलाने की जरूरत है कि वह अगले टेस्ट में अच्छा कर सकता है.

उन्होंने कहा, ''हमारे नजरिये से देखें तो हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह आत्मविश्वास से भरा रहे. हम उसे सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देंगे. बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि उसके लिए दिन कैसा है, अगर वह कुछ रन बना लेगा तो बाकी बातों का कोई मतलब नहीं रहेगा.''

टीम के दूसरे विकेटकीपर बेन फॉक्स को मौका दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''आप सही कह रहे हैं कि हमारे पास एक बहुत ही शानदार विकेटकीपर हैं, हम भाग्यशाली हैं.'' वेस्टइंडीज के खिलाफ संघर्ष करने वाले टीम के शीर्ष क्रम के बाल्लेबाज जो डेनली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''हम डेनली को अच्छा करते देखना चाहते हैं. हमने देखा है कि वह काफी कड़ी मेहनत कर रहा है. वह शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी दबाव में है.''डेनली ने पहले टेस्ट में 18 और 29 रन बनाये थे और नियमित कप्तान जो रूट की वापसी के बाद उनके टीम से बाहर होने की संभावना है.

साउथैंप्टन : इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने खराब फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की थी और सीरीज के बचे हुए मैचों में उन्हें सफल होने के लिए पूरा मौका मिलेगा. बटलर पिछली 12 पारियों में अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जर्मेन ब्लैकवुड का कैच टपका दिया था. ब्लैकवुड ने 95 रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को चार विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ ने कहा था कि बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो टीम में उनकी जगह खतरे में है. सिल्वरवुड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, ''मैं आलोचना कर के जोस पर और दबाव नहीं बनाना चाहता हूं, क्योंकि मुझे नहीं लगता इससे उसे मदद मिलेगी. ऐसे में हम उसे सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते हैं.''

क्रिस सिल्वरवुड
क्रिस सिल्वरवुड

उन्होंने कहा, ''मैच से पहले अभ्यास के दौरान जोस शानदार प्रदर्शन कर रहा था. वो पहली पारी में भी लय में दिख रहा था. उसे क्रीज पर समय बिताने और बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है जिसे वह भी जानता है.'' 45 साल के सिल्वरवुड ने कहा कि बटलर को विश्वास दिलाने की जरूरत है कि वह अगले टेस्ट में अच्छा कर सकता है.

उन्होंने कहा, ''हमारे नजरिये से देखें तो हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह आत्मविश्वास से भरा रहे. हम उसे सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देंगे. बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि उसके लिए दिन कैसा है, अगर वह कुछ रन बना लेगा तो बाकी बातों का कोई मतलब नहीं रहेगा.''

टीम के दूसरे विकेटकीपर बेन फॉक्स को मौका दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''आप सही कह रहे हैं कि हमारे पास एक बहुत ही शानदार विकेटकीपर हैं, हम भाग्यशाली हैं.'' वेस्टइंडीज के खिलाफ संघर्ष करने वाले टीम के शीर्ष क्रम के बाल्लेबाज जो डेनली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''हम डेनली को अच्छा करते देखना चाहते हैं. हमने देखा है कि वह काफी कड़ी मेहनत कर रहा है. वह शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी दबाव में है.''डेनली ने पहले टेस्ट में 18 और 29 रन बनाये थे और नियमित कप्तान जो रूट की वापसी के बाद उनके टीम से बाहर होने की संभावना है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.