ETV Bharat / sports

मोर्गन 100 टी20 मैच खेलने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने - 34 वर्षीय मोर्गन

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन मंगलवार को भारत के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच के दौरान 100वां टी20 मैच खेलने वाले इंग्लैंड के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए.

England captain Eoin Morgan
England captain Eoin Morgan
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:34 PM IST

अहमदाबाद: 34 वर्षीय मोर्गन टी20 क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक (116 मैच), भारत के रोहित शर्मा (109) और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (102) मैच खेल चुके हैं. शोएब के नाम टी20 में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है.

ICC
आईसीसी का ट्वीट

बता दें कि, आयरिश खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने साल 2009 के टी20 विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना टी20 डेब्यू किया था. लॉर्ड्स में किए अपने टी20 डेब्यू के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी बल्लेबाजी से मैच दर मैच कई कीर्तिमान स्थापित किए.

मोर्गन ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 99 टी-20 आई मैचों में 139 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट और 30.34 की बढ़िया औसत के साथ 2306 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम पर 14 अर्धशतक भी दर्ज है. वहीं 94 पारियों में उनके बल्ले से 113 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं.

ये भी पढ़ें- आज ही के दिन सचिन दुनिया के पहले और शायद आखिरी सौ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने, देखिए उनके करियर की बड़ी उपलब्धियां

उनकी कप्तानी में इंग्लैंड फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था जबकि उसे दूसरे मुकाबले में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

अहमदाबाद: 34 वर्षीय मोर्गन टी20 क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक (116 मैच), भारत के रोहित शर्मा (109) और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (102) मैच खेल चुके हैं. शोएब के नाम टी20 में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है.

ICC
आईसीसी का ट्वीट

बता दें कि, आयरिश खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने साल 2009 के टी20 विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना टी20 डेब्यू किया था. लॉर्ड्स में किए अपने टी20 डेब्यू के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी बल्लेबाजी से मैच दर मैच कई कीर्तिमान स्थापित किए.

मोर्गन ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 99 टी-20 आई मैचों में 139 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट और 30.34 की बढ़िया औसत के साथ 2306 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम पर 14 अर्धशतक भी दर्ज है. वहीं 94 पारियों में उनके बल्ले से 113 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं.

ये भी पढ़ें- आज ही के दिन सचिन दुनिया के पहले और शायद आखिरी सौ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने, देखिए उनके करियर की बड़ी उपलब्धियां

उनकी कप्तानी में इंग्लैंड फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था जबकि उसे दूसरे मुकाबले में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.