लीड्स : ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के शानदार गेंदबाजी के दम पर हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को 27.5 ओवर में 67 रन पर ऑलआउट कर दिया.
इंग्लैंड की ओर से जो डेनली ने सर्वाधिक 12 रन बनाए. कप्तान जो रूट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. बने स्टोक्स 8 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 3 और जेम्स पैंटिसन ने 2 विकेट झटके.
इससे पहले इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी के दम पर तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 52.1 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया था. आर्चर ने 45 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
179 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
इसके बाद डेविड वॉर्नर (61) और मार्नस लाबुशाने (74) ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन की शतकीय साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को संकट से बाहर निकाला. वार्नर ने इस दौरान अपने करियर का 30 वां अर्धशतक भी जमाया. उन्होंने 94 गेंदों पर सात चौके लगाए.
-
Australia are bowled out for 179!
— ICC (@ICC) August 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Jofra Archer finishes with figures of 6/45 – an outstanding display of fast bowling.#Ashes pic.twitter.com/2SGowEvAPH
">Australia are bowled out for 179!
— ICC (@ICC) August 22, 2019
Jofra Archer finishes with figures of 6/45 – an outstanding display of fast bowling.#Ashes pic.twitter.com/2SGowEvAPHAustralia are bowled out for 179!
— ICC (@ICC) August 22, 2019
Jofra Archer finishes with figures of 6/45 – an outstanding display of fast bowling.#Ashes pic.twitter.com/2SGowEvAPH
वॉर्नर का विकेट 136 के स्कोर पर गिरा. वॉर्नर के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और मैथ्यू वेड खाता खोले बिना ही चलते बने. वेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और 179 रन पर ऑलआउट हो गई.
लाबुशाने ने 129 गेंदों पर 10 चौके लगाए. उन्होंने करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया. इंग्लैंड के लिए आर्चर के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो और क्रिस वोक्स तथा बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया.