मैनचेस्टर: विंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की जिसके बाद 399 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम ने मात्र 10 रन बनाए जिसमें उनको 2 विकटों का नुकसान भी हुआ.
मैच की शुरुआत में 62 रनों की पारी खेलने वाले पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने विंडीज टीम की पहली पारी में जहां 6 विकेट लिए, वहीं दूसरी पारी में भी अब तक दोनों विकेट उन्होंने अपने नाम किए हैं.
ब्रॉड ने पहली पारी में 31 रन देकर 6 विकेट लिए जिससे इंग्लैंड ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में वेस्टइंडीज को 197 रन पर आउट करके 172 रन की बढ़त हासिल की.
मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित की और इस तरह से वेस्टइंडीज के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा.
वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 10 रन बनाए हैं और वो लक्ष्य से अभी 389 रन दूर है. ब्रॉड दोनों विकेट लेकर अपने कुल टेस्ट विकेटों की संख्या 499 पर पहुंचा दी.
ओपनर रोरी बर्न्स (90) और डोम सिबली (56) ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़कर इंग्लैंड को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद कप्तान जो रूट ने 56 गेंदों पर नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने बर्न्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की. बर्न्स को स्पिनर रोस्टन चेज ने सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा के हाथों कैच कराया जिसके तुरंत बाद रूट ने पारी समाप्त घोषित कर दी.
इससे पहले जेसन होल्डर ने सिबली को आउट करके कप्तान के रूप में अपना 100वां विकेट हासिल किया था. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शेन डाउरिच तेज गेंदबाज शेनन गैब्रियल की गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए. उसकी दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ब्रॉड ने अपने पहले ओवर में ही जॉन कैंपबेल (0) को स्लिप में कैच करा दिया. इसके बाद उन्होंने नाइट वॉचमैन केमार रोच (4) को भी चलता किया. स्टंप्स के समय क्रेग ब्रैथवेट 2 और शाई होप 4 रन पर खेल रहे थे.