ETV Bharat / sports

WC 2019: पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी

मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हेडिंग्ले के लीड्स में विश्वकप का 27वां मुकाबला खेला जा रहा है. श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बना चुकी है.

Adil Rashid
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 2:34 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 5:35 PM IST

लीड्स : दिमुथ करुणारत्ने 1 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कैच आउट हुए. कुसल परेरा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और तीसरे ओवर में ही अपना विकेट गंवा दिया. टीम के 3 रन के स्कोर पर ही ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी.


अविष्का फर्नांडो और कुशल मेंडिस के बीच 59 रनों की साझेदारी और फिर एंजलो मैथ्यूज और कुशल मेंडिस के बीच हुए 71 रनों की साझेदारी से श्रीलंका की स्थिति संभली. अविष्का फर्नांडो 49 रन बनाकर आउट हुए. कुशल मेंडिस 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 2 और जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट लिया.

इंग्लैंड की टीम आठ अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि श्रीलंका चार अंकों के साथ छठे स्थान पर है. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है जबकि श्रीलंकाई टीम दो बदलाव के साथ खेल रही है.

toss
toss
आईसीसी विश्व कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हेडिंग्ले मैदान पर होगा. अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर इंग्लैंड को हराना है तो उसे कुछ हैरतअंगेज प्रदर्शन ही करना होगा क्योंकि इंग्लैंड की जो फॉर्म है उसे देखकर लगता है कि वो श्रीलंका की टीम से मात खा जाएगी.पिछले मैच में इंग्लैंड का रहा था बेहतरीन प्रदर्शनइंग्लैंड ने इस मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर विशाल स्कोर खड़ा किया था. अफगानिस्तान की गेंदबाजी श्रीलंका की गेंदबाजी से थोड़ी बेहतर है और उसके पास श्रीलंका से बेहतर स्पिनर हैं, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरी को बैकफुट पर रखा और फ्रंटफुट पर आकर राशिद खान जैसे कंजूस गेंदबाजी की बख्खियां उधेड़ी थीं.
टीम इंग्लैंड
टीम इंग्लैंड
उस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जमाया था. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, मोइन अली ने तूफानी बल्लेबाजी की थी. इन चारों से तो श्रीलंका को सर्तक रहना होगा साथ ही जोस बटलर और बेन स्टोक्स को भी उसे भूलना नहीं होगा.श्रीलंका की ताकत है गेंदबाजीश्रीलंका के पास लसिथ मलिंगा जैसा विश्व स्तरीय गेंदबाज है लेकिन मलिंगा अपनी उस फॉर्म में नहीं है जिसके लिए वे मशहूर हैं. फिर भी श्रीलंका की उम्मीदें उन पर ही होंगी. उनके अलावा नुवान प्रदीप से भी टीम उम्मीद लगा सकती है.अगर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत की थी उससे मौजूदा विजेता के माथे पर शिकन आ गई थी. 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवरों में 115 रन जोड़े थे.इन दोनों से पहले की तरह अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज साथ नहीं देते हैं तो नतीजा सिपर ही होगा.टीमें :श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप प्रदीपइंग्लैंड : जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड

लीड्स : दिमुथ करुणारत्ने 1 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कैच आउट हुए. कुसल परेरा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और तीसरे ओवर में ही अपना विकेट गंवा दिया. टीम के 3 रन के स्कोर पर ही ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी.


अविष्का फर्नांडो और कुशल मेंडिस के बीच 59 रनों की साझेदारी और फिर एंजलो मैथ्यूज और कुशल मेंडिस के बीच हुए 71 रनों की साझेदारी से श्रीलंका की स्थिति संभली. अविष्का फर्नांडो 49 रन बनाकर आउट हुए. कुशल मेंडिस 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 2 और जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट लिया.

इंग्लैंड की टीम आठ अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि श्रीलंका चार अंकों के साथ छठे स्थान पर है. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है जबकि श्रीलंकाई टीम दो बदलाव के साथ खेल रही है.

toss
toss
आईसीसी विश्व कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हेडिंग्ले मैदान पर होगा. अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर इंग्लैंड को हराना है तो उसे कुछ हैरतअंगेज प्रदर्शन ही करना होगा क्योंकि इंग्लैंड की जो फॉर्म है उसे देखकर लगता है कि वो श्रीलंका की टीम से मात खा जाएगी.पिछले मैच में इंग्लैंड का रहा था बेहतरीन प्रदर्शनइंग्लैंड ने इस मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर विशाल स्कोर खड़ा किया था. अफगानिस्तान की गेंदबाजी श्रीलंका की गेंदबाजी से थोड़ी बेहतर है और उसके पास श्रीलंका से बेहतर स्पिनर हैं, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरी को बैकफुट पर रखा और फ्रंटफुट पर आकर राशिद खान जैसे कंजूस गेंदबाजी की बख्खियां उधेड़ी थीं.
टीम इंग्लैंड
टीम इंग्लैंड
उस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जमाया था. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, मोइन अली ने तूफानी बल्लेबाजी की थी. इन चारों से तो श्रीलंका को सर्तक रहना होगा साथ ही जोस बटलर और बेन स्टोक्स को भी उसे भूलना नहीं होगा.श्रीलंका की ताकत है गेंदबाजीश्रीलंका के पास लसिथ मलिंगा जैसा विश्व स्तरीय गेंदबाज है लेकिन मलिंगा अपनी उस फॉर्म में नहीं है जिसके लिए वे मशहूर हैं. फिर भी श्रीलंका की उम्मीदें उन पर ही होंगी. उनके अलावा नुवान प्रदीप से भी टीम उम्मीद लगा सकती है.अगर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत की थी उससे मौजूदा विजेता के माथे पर शिकन आ गई थी. 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवरों में 115 रन जोड़े थे.इन दोनों से पहले की तरह अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज साथ नहीं देते हैं तो नतीजा सिपर ही होगा.टीमें :श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप प्रदीपइंग्लैंड : जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड
Intro:Body:

WC2019: मेजबान इंग्लैंड ने जीता टॉस, श्रीलंका को पहले दिखाएंगे बल्ले का दम





लीड्स : आज मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2019 का 27वां मैच खेला जाएगा. इसके लिए दोनों के बीच टॉस हो चुका है और ये टॉस इंग्लैंड ने जीता है. इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने क फैसला लिया है. कुछ ही देर में श्रीलंकाई टीम की गेंदबाजी देखने को मिलेगी.

आईसीसी विश्व कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हेडिंग्ले मैदान पर होगा. अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर इंग्लैंड को हराना है तो उसे कुछ हैरतअंगेज प्रदर्शन ही करना होगा क्योंकि इंग्लैंड की जो फॉर्म है उसे देखकर लगता है कि वो श्रीलंका की टीम से मात खा जाएगी.

पिछले मैच में इंग्लैंड का रहा था बेहतरीन प्रदर्शन

इंग्लैंड ने इस मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर विशाल स्कोर खड़ा किया था. अफगानिस्तान की गेंदबाजी श्रीलंका की गेंदबाजी से थोड़ी बेहतर है और उसके पास श्रीलंका से बेहतर स्पिनर हैं, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरी को बैकफुट पर रखा और फ्रंटफुट पर आकर राशिद खान जैसे कंजूस गेंदबाजी की बख्खियां उधेड़ी थीं.

उस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जमाया था. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, मोइन अली ने तूफानी बल्लेबाजी की थी. इन चारों से तो श्रीलंका को सर्तक रहना होगा साथ ही जोस बटलर और बेन स्टोक्स को भी उसे भूलना नहीं होगा.

श्रीलंका की ताकत है गेंदबाजी

श्रीलंका के पास लसिथ मलिंगा जैसा विश्व स्तरीय गेंदबाज है लेकिन मलिंगा अपनी उस फॉर्म में नहीं है जिसके लिए वे मशहूर हैं. फिर भी श्रीलंका की उम्मीदें उन पर ही होंगी. उनके अलावा नुवान प्रदीप से भी टीम उम्मीद लगा सकती है.

अगर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत की थी उससे मौजूदा विजेता के माथे पर शिकन आ गई थी. 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवरों में 115 रन जोड़े थे.

इन दोनों से पहले की तरह अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज साथ नहीं देते हैं तो नतीजा सिपर ही होगा.

टीमें :

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फनाडरे, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.


Conclusion:
Last Updated : Jun 21, 2019, 5:35 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.