हैदराबाद : बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त से एक सितंबर तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में होने वाली टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाली टीम से भिड़ेगी. भारतीय समयानुसार आज शाम 10:30 बजे से ये मैच शुरु होगा.
-
Pakistan slipped from No.1 to No.4 in the @MRFWorldwide ICC T20I Team Rankings in May 📉
— ICC (@ICC) August 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Can they start working their way back up against an electric England side?#ENGvPAK 1st T20I preview ⬇️ https://t.co/AZ2jG3ZOuY
">Pakistan slipped from No.1 to No.4 in the @MRFWorldwide ICC T20I Team Rankings in May 📉
— ICC (@ICC) August 27, 2020
Can they start working their way back up against an electric England side?#ENGvPAK 1st T20I preview ⬇️ https://t.co/AZ2jG3ZOuYPakistan slipped from No.1 to No.4 in the @MRFWorldwide ICC T20I Team Rankings in May 📉
— ICC (@ICC) August 27, 2020
Can they start working their way back up against an electric England side?#ENGvPAK 1st T20I preview ⬇️ https://t.co/AZ2jG3ZOuY
पाकिस्तान ने कोविड-19 के बीच इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने का फैसला किया. टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने पहला मैच अपने नाम किया था, जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. इससे पहले उसने अपने घर में ही वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था. इंग्लैंड और विंडीज के बीच खेली गई सीरीज कोविड-19 के बीच क्रिकेट की वापसी थी.
टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 15 मुकाबलें हुए हैं जिसमें से 10 मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. जबकि 4 मैच में उसे हार मिली है. एक मैच टाई रहा. युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह उस 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, जिसे इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी टी 20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया है.
पाकिस्तान के प्रमुख चयनकर्ता और मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, " ये ज्यादातर वही टीम है जो हमारे लिए सबसे छोटे प्रारूप में रही है. कोर को बनाए रखने के अलावा, हमने हैदर अली जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिन्होंने एचबीएल पीएसएल, अंडर-19 और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. नसीम शाह जैसे खिलाड़ी हमारे पास कोविड-19 महामारी के कारण एक बड़ा पूल रखने का अवसर था, जो हमारे विकल्पों को भी बढ़ाता है."
-
Pakistan team training session on the eve of the first #ENGvPAK T20I at Old Trafford, Manchester. pic.twitter.com/k6IUB8hiWo
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pakistan team training session on the eve of the first #ENGvPAK T20I at Old Trafford, Manchester. pic.twitter.com/k6IUB8hiWo
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 27, 2020Pakistan team training session on the eve of the first #ENGvPAK T20I at Old Trafford, Manchester. pic.twitter.com/k6IUB8hiWo
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 27, 2020
उन्होंने कहा, " हमारे दो अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज तथा फखर जमान और सरफराज अहमद की भी टीम में वापसी हुई है." वहीं इंग्लैंड ने टी20 सीरीज के लिए इयोन मोर्गन की अगुआई में 14 सदस्यीय टीम घोषित की थी. आयरलैंड के खिलाफ लचर प्रदर्शन करने वाले जेम्स विन्स की जगह डेविड मालन को टीम में शामिल किया गया है. सीरीज का दूसरा और तीसरा टी20 क्रमश: 30 अगस्त और एक सितंबर को खेला जाएगा.
टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, हेरिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज
इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरस्टॉ, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कुरेन, जो डेनली, लुईस ग्रेगरी, क्रिस जोर्डन, साकिब महमूद, डेविड मालन, आदिल राशिद, जेसन रॉय और डेविड विली