साउथैम्पटन : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में स्टोइनिस 18 गेंद में नाबाद 23 रन ही बना सके और उनकी टीम दो रन से हार गई. स्टोइनिस ने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए 705 रन बनाए थे.
कमिंस ने एक वेबसाइट से कहा, ''हमने इस बारे में बात की है. ये घरेलू स्पर्धाओं के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.'' उन्होंने कहा, ''किसी भी क्रिकेट टीम में मध्यक्रम सबसे कठिन है. यही वजह है कि हमने इन्हें मौका देने का फैसला किया है.''
उन्होंने कहा, ''एम एस धोनी की तरह जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से था. उसने 400 वनडे मैच खेले. हमें पता है कि रातोरात चमत्कार नहीं हो सकता लेकिन हमें सभी खिलाड़ियों की भूमिका पता है और उन पर भरोसा जताना होगा.'' कोरोना वायरस महामारी के बीच दर्शकों के बिना आस्ट्रेलिया का यह पहला मैच था और कमिंस ने कहा कि बड़ा अजीब लग रहा था.
उन्होंने कहा, ''प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन निश्चित तौर पर ये अजीब था.'' इससे पहले डेविड मलान(66) और जोस बटलर(44) की उपयोगी पारियों के बाद अपने गेंदबाजों की सधी गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां एजेस बाउल मैदान पर खेले गए पहले टी 20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को दो रन से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने शुक्रवार रात निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया. इंग्लैंड से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरूआत की. डेविड वॉर्नर(58) और कप्तान एरॉन फिंच (46) ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े. आस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन तक ही पहुंच सकी.