मैनचेस्टर : इंग्लैंड ने ओली पोप (91), जोस बटलर (67), स्टुअर्ट ब्रॉड (62) और रोरी बर्न्स (57) की बेहतरीन पारियों की मदद से संकट से उबरते हुए ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 369 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 258 रनों पर चार विकेट के नुकसान से की थी. टीम के खाते में चार रन ही जुड़े थे कि शेनन गैब्रिएल ने पोप को बोल्ड कर दिया. पोप दूसरे दिन अपने खाते में एक भी रन नहीं जोड़ पाए और 91 के निजी स्कोर पर ही आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना किया और 11 चौके मारे.
पोप के जाने के बाद विंडीज ने कुछ विकेट जल्दी हासिल कर लिए. क्रिस वोक्स (1) को केमार रोच ने अपना शिकार बनाया. गैब्रिएल ने बटलर को पवेलियन भेज इंग्लैंड को सातवां झटका दिया. रोच ने फिर जोफ्रा आर्चर (3) को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 280 रनों पर आठ विकेट कर दिया.
-
What a day Stuart Broad is having! 🔥 #ENGvWIpic.twitter.com/PcC1bfspkS
— ICC (@ICC) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What a day Stuart Broad is having! 🔥 #ENGvWIpic.twitter.com/PcC1bfspkS
— ICC (@ICC) July 25, 2020What a day Stuart Broad is having! 🔥 #ENGvWIpic.twitter.com/PcC1bfspkS
— ICC (@ICC) July 25, 2020
यहां से लगा कि इंग्लैंड जल्दी निपट लेगी लेकिन ब्रॉड ने डॉम बेस (नाबाद 11) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और नौवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की. ब्रॉड ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने तेजी से रन बनाए. 356 के कुल स्कोर पर रोस्टन चेज की गेंद पर आउट होने से पहले वो 45 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगा चुके थे.
-
LUNCH 🥪
— ICC (@ICC) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Holder nicks off Anderson and England are all out for 3️⃣6️⃣9️⃣#ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/cyr5kcI2bj pic.twitter.com/JmRggxZZtS
">LUNCH 🥪
— ICC (@ICC) July 25, 2020
Holder nicks off Anderson and England are all out for 3️⃣6️⃣9️⃣#ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/cyr5kcI2bj pic.twitter.com/JmRggxZZtSLUNCH 🥪
— ICC (@ICC) July 25, 2020
Holder nicks off Anderson and England are all out for 3️⃣6️⃣9️⃣#ENGvWI SCORECARD ▶️ https://t.co/cyr5kcI2bj pic.twitter.com/JmRggxZZtS
बेस ने एंडरसन के साथ मिलकर टीम के स्कोर में 13 रनों का इजाफा और किया. एंडरसन आखिरकार होल्डर का शिकार बने और इंग्लैंड ने मजबूत स्कोर के साथ अपनी पहली पारी का अंत किया.