लंदन: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) खर्चों में कटौती के लिए कई कदम उठाने की तैयारी में है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण उसे 18 करोड़ 20 लाख पाउंड के संभावित नुकसान की आशंका है.
मीडिया की खबर में यह दावा किया गया है. ईसीबी ने 18 प्रथम श्रेणी काउंटी और काउंटी बोर्ड के साथ बुधवार को बैठक की, जहां उसने सूचित किया कि उसे मौजूदा वित्त वर्ष में कम से कम 10 करोड़ 60 लाख पाउंड का नुकसान होने की आशंका है.
समाचार पत्र की खबर के अनुसार, ''इन आंकड़ों के अनुसार माना जा रहा है कि पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाकी सत्र का जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आयोजन होगा, जिसमें पाकिस्तान दौरा और सितंबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम का छह मैचों के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट का दौरा शामिल है.''
इसमें कहा गया, ''लेकिन चेताया गया है कि अगर इनमें से कोई मैच रद्द होते हैं या ईसीबी अगले साल भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका दौरे की टिकट बेचने में नाकाम रहता है तो नुकसान सात करोड़ 60 लाख पाउंड तक बढ़ सकता है.''
समाचार पत्र ने सूत्र के हवाले से कहा है कि ईसीबी अपने स्टाफ में 25 प्रतिशत तक की कमी कर सकता है. कोरोना वायरस महामारी के फैलने से पहले ईसीबी में 379 कर्मचारी थे.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से सात लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 1,89,75,254 से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में हैं.
जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में पांच अगस्त की सुबह तक 7,11,220 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनियाभर में 1,89,75,254 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि यह आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.
वहीं, ब्रिटेन में अब तक कोरोना संक्रमण के 3,07,258 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इस महामारी के कारण 46,295 लोगों की मौत हो चुकी है.