लंदन : इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पेशेवर घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरूआत एक महीने के लिए और टाल दी है. ऐसे में अब इंग्लैंड में एक अगस्त से पहले घरेलू क्रिकेट नहीं होगा. हालांकि ईसीबी जुलाई में वेस्टइंडीज की मेजबानी कर सकता है.
ईसीबी ने इससे पहले कोरोनावायरस महामारी के कारण अपनी सारी घरेलू गतिविधियां एक जुलाई तक के लिए स्थगित की थी.
ईसीबी ने एक बयान में कहा, "इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड आज इसकी पुष्टि करता है कि पेशेवर घरेलू क्रिकेट सत्र एक महीने के लिए टाल दिया गया है. अब एक अगस्त से पहले घरेलू क्रिकेट नहीं होगा."
ईसीबी हालांकि जैविक रूप से सुरक्षित स्थिति में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली कर सकता है. उसे जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला खेलनी है.
गौरतलब है कि इंग्लैंड के नेशनल टीम के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू भी कर दी थी. सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक, इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मैदान पर ट्रेनिंग करने लग गए थे जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड व क्रिस वोक्स आदि शामिल थे.