ETV Bharat / sports

ईसीबी ने जारी किया 2021 पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप के ग्रुप दौरे का कार्यक्रम - ECB on 2021 men's county championship

2021 पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप के पहले मैच में आठ अप्रैल को मौजूदा विजेता एसेक्स के सामना वॉर्सेस्टशायर से होगा.

ECB
ECB
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:21 PM IST

लंदन : इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को 2021 पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप की बदली हुई तारीखों का एलान कर दिया है. चैम्पियनशिप के पहले मैच में आठ अप्रैल को मौजूदा विजेता एसेक्स के सामना वॉर्सेस्टशायर से होगा.

इसके अलावा पुरुष और महिलाओं के बाकी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट की तारीखों का एलान 2021 की शुरुआत में किया जाएगा.

18 प्रथम श्रेणी काउंटियों ने अक्टूबर में कोविड-19 के कारण पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप को बदलने पर हामी भरी थी.

ECB
2021 पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप

काउंटियों को छह-छह के तीन ग्रुप में बांटा गया था और हर काउंटी को पांच मैच अपने घर में और पांच मैच बाहर खेलने हैं. ग्रुप दौर के नौ राउंड लगातार सप्ताह में खेले जाएंगे और सभी की शुरुआत गुरुवार से होगी. इनका समापन रविवार को होगा.

ग्रुप दौर के बाद हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें डिवीजन वन में जाएंगी जबकि बाकी टीमें डिवीजन दो और तीन में जाएंगी जहां वे तीन मैच खेलेंगी.

डिवीजन वन की विजेता टीम को काउंटी चैम्पियनशिप-2021 का विजेता घोषित किया जाएगा.

ईसीबी की काउंटी क्रिकेट के प्रबंधकीय निदेशक नील स्नोबाल ने कहा, "चुनौतीपूर्ण 2020 के बाद हम सभी 2021 में काउंटी चैम्पियनशिप के लौटने का इंतजार कर रहे हैं."

लंदन : इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को 2021 पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप की बदली हुई तारीखों का एलान कर दिया है. चैम्पियनशिप के पहले मैच में आठ अप्रैल को मौजूदा विजेता एसेक्स के सामना वॉर्सेस्टशायर से होगा.

इसके अलावा पुरुष और महिलाओं के बाकी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट की तारीखों का एलान 2021 की शुरुआत में किया जाएगा.

18 प्रथम श्रेणी काउंटियों ने अक्टूबर में कोविड-19 के कारण पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप को बदलने पर हामी भरी थी.

ECB
2021 पुरुष काउंटी चैम्पियनशिप

काउंटियों को छह-छह के तीन ग्रुप में बांटा गया था और हर काउंटी को पांच मैच अपने घर में और पांच मैच बाहर खेलने हैं. ग्रुप दौर के नौ राउंड लगातार सप्ताह में खेले जाएंगे और सभी की शुरुआत गुरुवार से होगी. इनका समापन रविवार को होगा.

ग्रुप दौर के बाद हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें डिवीजन वन में जाएंगी जबकि बाकी टीमें डिवीजन दो और तीन में जाएंगी जहां वे तीन मैच खेलेंगी.

डिवीजन वन की विजेता टीम को काउंटी चैम्पियनशिप-2021 का विजेता घोषित किया जाएगा.

ईसीबी की काउंटी क्रिकेट के प्रबंधकीय निदेशक नील स्नोबाल ने कहा, "चुनौतीपूर्ण 2020 के बाद हम सभी 2021 में काउंटी चैम्पियनशिप के लौटने का इंतजार कर रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.