हैदराबाद : 21 साल की उम्र में डोमिनिक टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले 11वें नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं. डोमिनिक ड्रेक्स वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी वेसबर्ट ड्रेक्स के बेटे हैं.
ड्रेक्स ने खेली शानदार पारी
डोमिनिक ड्रेक्स ने इस मैच में नाबाद 34 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए. उनकी इस पारी की की मदद से एक समय 119 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी सैंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने 20 ओवर में 168 रनों का स्कोर बनाया.
वेस्टइंडीज टीम में डेब्यू का इंतजार
इसके बावजूद ड्रेक्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा. बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 186 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैंट किट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 168 रन ही बना सकी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, शुभमन गिल को मिला मौका
वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी वेसबर्ट ड्रेक्स के बेटे डोमिनिक ड्रेक्स को अभी वेस्टइंडीज टीम में डेब्यू का इंतजार है. उनके पिता वेसबर्ट ने वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए 12 टेस्ट मैचों में 1362 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में 34 मैचों में 1293 रन हैं.