ETV Bharat / sports

कोहली का विकेट मेरे करियर के सर्वश्रेष्ठ विकेट्स में से एक है : डॉम बेस

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 6:34 AM IST

बेस का ये भारतीय सरजमीं पर पहला ही दौरा है. उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोहली (11) के विकेट के बारे में कहा, "ये (विकेट) निश्चित रूप से ऊपर है. वो (कोहली) बेहतरीन हैं और शानदार प्रतिभा का खिलाड़ी है. वो विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और सर्वश्रेष्ठ में से एक है. गेंदबाजी एक प्रक्रिया ही है. मैं जो सीख रहा हूं और कर रहा हूं, वो मुझे वहीं ले जा रही है जहां मैं होना चाहता हूं."

डॉम बेस
डॉम बेस

चेन्नई : इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डॉम बेस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के विकेट को अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ विकेट्स में से एक करार दिया और कहा कि उनकी टीम पहले टेस्ट के तीसरे दिन के बाद अच्छी स्थिति में है क्योंकि पिच के और अधिक स्पिन लेने की उम्मीद है.

बेस का ये भारतीय सरजमीं पर पहला ही दौरा है. उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोहली (11) के विकेट के बारे में कहा, "ये (विकेट) निश्चित रूप से ऊपर है. वो (कोहली) बेहतरीन हैं और शानदार प्रतिभा का खिलाड़ी है. वो विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और सर्वश्रेष्ठ में से एक है. गेंदबाजी एक प्रक्रिया ही है. मैं जो सीख रहा हूं और कर रहा हूं, वो मुझे वहीं ले जा रही है जहां मैं होना चाहता हूं."

देखिए वीडियो

उन्होंने कहा, "मैं 23 साल का हूं और शायद आगे बढ़ता रहूं. ये यात्रा उतार चढ़ाव भरी होगी. विकेट से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया. मैं मैच के बीच में इसके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहता. हमें काफी कुछ काम करना है. हमने उसे आउट किया और अगली पारी में भी उसे आउट करने की कोशिश करेंगे. ये लंबी सीरीज है."

बेस ने 55 रन देकर चार विकेट हासिल किये जिसमें कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों के अहम विकेट थे.

बेस ने जोर दिया कि कोहली का विकेट किसी अन्य चीज के बजाए गेंदबाजी की प्रक्रिया का ही हिस्सा था. उन्होंने कहा, "हां, ये प्रक्रिया ही थी. निश्चित रूप से मैं उसे आउट करना चाह रहा था. लेकिन ये कोई जादुई गेंद फेंकना नहीं था. बस सही क्षेत्र में से 10 से 15 अच्छी गेंद फेंकना था. मैं इसी चीज से खुश हूं. मैंने एक ही जगह गेंदबाजी जारी रखी और एक गेंद सीधे ओली पोप के हाथ में चली गई."

इंग्लैंड के इस ऑफ स्पिनर का ये 13वां टेस्ट है और उन्होंने श्रीलंका के हालिया दौरे पर 12 विकेट चटकाए थे. उन्होंने कहा कि वो इस समय सचमुच अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं इस समय काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं. हमने मैचों में इतनी गेंदबाजी नहीं की है. लेकिन मैं गेंदबाजी करने के लिये सचमुच आत्मविश्वास से भरा था. सबसे अहम चीज है एकजुट प्रयास. हमने आज छह विकेट झटके."

यह भी पढ़ें- असम में आयोजित 36वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपिनशिप में झारखंड का उम्दा प्रदर्शन, दूसरे दिन मिले 4 पदक

बेस ने कहा, "इससे मैच अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है और गेंद स्पिन होना शुरू हो गयी है. और यह आगे और स्पिन होगी. नई गेंद भी लेनी होगी तो हम इस समय अच्छी स्थिति में हैं."

चेन्नई : इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डॉम बेस ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के विकेट को अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ विकेट्स में से एक करार दिया और कहा कि उनकी टीम पहले टेस्ट के तीसरे दिन के बाद अच्छी स्थिति में है क्योंकि पिच के और अधिक स्पिन लेने की उम्मीद है.

बेस का ये भारतीय सरजमीं पर पहला ही दौरा है. उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोहली (11) के विकेट के बारे में कहा, "ये (विकेट) निश्चित रूप से ऊपर है. वो (कोहली) बेहतरीन हैं और शानदार प्रतिभा का खिलाड़ी है. वो विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और सर्वश्रेष्ठ में से एक है. गेंदबाजी एक प्रक्रिया ही है. मैं जो सीख रहा हूं और कर रहा हूं, वो मुझे वहीं ले जा रही है जहां मैं होना चाहता हूं."

देखिए वीडियो

उन्होंने कहा, "मैं 23 साल का हूं और शायद आगे बढ़ता रहूं. ये यात्रा उतार चढ़ाव भरी होगी. विकेट से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया. मैं मैच के बीच में इसके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहता. हमें काफी कुछ काम करना है. हमने उसे आउट किया और अगली पारी में भी उसे आउट करने की कोशिश करेंगे. ये लंबी सीरीज है."

बेस ने 55 रन देकर चार विकेट हासिल किये जिसमें कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों के अहम विकेट थे.

बेस ने जोर दिया कि कोहली का विकेट किसी अन्य चीज के बजाए गेंदबाजी की प्रक्रिया का ही हिस्सा था. उन्होंने कहा, "हां, ये प्रक्रिया ही थी. निश्चित रूप से मैं उसे आउट करना चाह रहा था. लेकिन ये कोई जादुई गेंद फेंकना नहीं था. बस सही क्षेत्र में से 10 से 15 अच्छी गेंद फेंकना था. मैं इसी चीज से खुश हूं. मैंने एक ही जगह गेंदबाजी जारी रखी और एक गेंद सीधे ओली पोप के हाथ में चली गई."

इंग्लैंड के इस ऑफ स्पिनर का ये 13वां टेस्ट है और उन्होंने श्रीलंका के हालिया दौरे पर 12 विकेट चटकाए थे. उन्होंने कहा कि वो इस समय सचमुच अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं इस समय काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं. हमने मैचों में इतनी गेंदबाजी नहीं की है. लेकिन मैं गेंदबाजी करने के लिये सचमुच आत्मविश्वास से भरा था. सबसे अहम चीज है एकजुट प्रयास. हमने आज छह विकेट झटके."

यह भी पढ़ें- असम में आयोजित 36वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपिनशिप में झारखंड का उम्दा प्रदर्शन, दूसरे दिन मिले 4 पदक

बेस ने कहा, "इससे मैच अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है और गेंद स्पिन होना शुरू हो गयी है. और यह आगे और स्पिन होगी. नई गेंद भी लेनी होगी तो हम इस समय अच्छी स्थिति में हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.