जोहान्सबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने डिलन डु प्रीज को महिला टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है. बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. वो तीन साल तक टीम के साथ रहेंगे और मुख्य कोच हिल्टन मोरींग की मदद करेंगे.
मोरींग ने एक बयान में कहा, "हम डिलन का दक्षिण अफ्रीका टीम में स्वागत करते हैं.
वो ज्यादा अनुभव वाले युवा कोच हैं. हरफनमौला खिलाड़ी की योग्यता से महिला खिलाड़ियों को फायदा होगा."
अपनी नियुक्ति पर डी प्रीज ने कहा, "मैं इस बात से काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इस मौके का फायदा उठाना चाहता हूं और टीम के साथ जुड़ने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं."
उन्होंने कहा, "पर्दे के पीछ काफी कुछ चल रहा है और कोविड-19 के कारण मिले ब्रेक के कारण मुझे टीम से जुड़ने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा, लेकिन अंतत: यह हो गया."