हैदराबाद : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने अपना वनडे डेब्यू साल 2013 में किया था. उन्होंने अब तक केवल पांच वनडे मैच खेले हैं. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर दिलीप दोषी ने कहा है कि पुजारा जैसे खिलाड़ी को वनडे टीम से बाहर नहीं करना चाहिए.
दोषी ने कहा है कि वे पुजारा से एक एंड पर रहने को कहेंगे और चाहेंगे कि वे पारी के अंत तक टिकें. दोषी ने कहा, "मैं पुजारा जैसे खिलाड़ी को वनडे टीम से बाहर नहीं करूंगा. मैं उसको एक एंड पर खड़ा करूंगा और कहूंगा कि 50वें ओवर तक बल्लेबाजी करे."
गौरतलब है कि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के साथ पुजारा भी टेस्ट क्रिकेट के अहम खिलाड़ी हैं. वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और विदेशी जमीन पर वे काफी बेहतरीन साबित होते हैं.
इसी तरह की बल्लेबाजी उनको सीमित ओवर का दुश्मन बना देती है. सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने भारत के लिए केवल पांच वनडे मैच खेले हैं, जो उनके 77 टेस्ट मैचों के मुकाबले काफी कम हैं.
दोषी ने कहा, "ये सुन कर मुझे दुख होता है कि चेतेश्वर पुजारा की तरह हाई क्लास बल्लेबाज को काफी धीमा माना जाता है."
दोषी ने भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं, उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा से क्रिकेटर्स के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. दोषी ने कहा, "टी-20 क्रिकेट के आने से क्रिकेट पूरी तरह बदल गया है. मुझे लगता है कि किसी भी क्लब का अच्छा क्रिकेटर टी-20 क्रिकेट खेल सकता है. मेरे लिए, टेस्ट क्रिकेट ज्यादा बड़ी चीज है."