दुबई : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेद की रिपोर्ट हाल में सामने आई थीं लेकिन दोनों ने ही इसे खारिज किया.
अब मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दोनों के बीच मतभेद की अटकलों को खारिज करने की कोशिश करते हुए कहा कि नजरिये में अंतर को मतभेद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.
यह भी पढ़े- 'खराब प्रदर्शन के बावजूद रूट पर किसी तरह का दबाव नहीं'
कोच शास्त्री ने कहा, 'कभी कभी ये टीम का सबसे जूनियर खिलाड़ी हो सकता है जो ऐसी रणनीति सामने रख सकता है जिसके बारे में हमने सोचा भी नहीं हो और हमें इस पर विचार करने की जरूरत है.
इसलिए इसे मतभेद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.' भारतीय टीम के कैरेबियाई दौरे पर रवाना होने से पहले भी कोहली ने मतभेद की खबरों को खारिज किया था.