क्राइस्टचर्च: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की नीलामी में काइल जैमीसन को खरीदने के लिए तीन टीमों के बीच होड़ लगी थी लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें करीब दो मिलियन डॉलर में खरीदा जिससे वो न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले और आईपीएल के 14 साल के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले क्रिकेटर बन गए.
जैमीसन ने एक वेबसाइट से कहा, ''मैं मध्यरात्रि के करीब जागा और मैंने फोन देखने का फैसला किया. मुझे लगा कि मैं बैठकर इसका आनंद लूंगा लेकिन ये काफी अजीब एक डेढ़ घंटा रहा जिसमें मैं अपने नाम के आने का इंतजार करता रहा.
मुझे शेन बांड (न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच) का संदेश मिला कि ये कैसे चल रहा था.'' उन्होंने कहा, ''मुझे इसकी राशि के बारे में नहीं पता था और ये न्यूजीलैंड डॉलर में कितनी होगी. उनके साथ इस पल को साझा करना और दो तीन मिनट बात करना अच्छा था.''
-
Last night's @IPL auction through the eyes of BLACKCAP and now @RCBTweets player Kyle Jamieson ✍🏽 #IPLAuction pic.twitter.com/Sep2bBB2LO
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Last night's @IPL auction through the eyes of BLACKCAP and now @RCBTweets player Kyle Jamieson ✍🏽 #IPLAuction pic.twitter.com/Sep2bBB2LO
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 19, 2021Last night's @IPL auction through the eyes of BLACKCAP and now @RCBTweets player Kyle Jamieson ✍🏽 #IPLAuction pic.twitter.com/Sep2bBB2LO
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 19, 2021
एबी डिविलियर्स, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और भारतीय कप्तान विराट कोहली, की कप्तानी वाली आरसीबी टीम में जैमीसन शामिल होंगे. "मुझे लगता है कि ये एक ऐसा विशेष टूर्नामेंट है, जाहिर है कि ये सबसे बड़ा फ्रैंचाइजी टूर्नामेंट है. वहां पर बहुत सारे अच्छे अनुभव के साथ सीखने के अवसर भी हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: यहां देखिए बिके हुए खिलाड़ियों की लिस्ट
उन्होंने कहा, "इन लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाने में सक्षम होना, यही वो चीज है जो मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करती है. ये हमारे जैसे क्रिकेटरों के लिए ऐसी अनोखी स्थिति है और ऐसा करने में सक्षम होने के लिए ये बहुत खास है."