दुबई : कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के विजयी रथ को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रोक दिया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 175 रनों की चुनौती रखी थी. अपने पिछले दोनों मैचों में शारजाह में 200 के पार रन बनाने वाली रॉयल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी.
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "हम प्लान के मुताबिक नहीं खेल पाए, लेकिन ये टी-20 क्रिकेट में होता है. हमने शुरुआत में जल्दी विकेट खो दिए. हम में से कुछ शायद यह सोच रहे थे कि हम शारजाह में ही खेल रहे हैं. ये मैदान काफी बड़ा था और ज्यादा चौके छक्के नहीं लगे."
मैदान को लेकर स्मिथ ने कहा, "एक छोर काफी बड़ा था. हमने ज्यादा गेंद सीमा रेखा के पार जाते हुए नहीं देखीं. हम जितने अच्छे से स्थितियों को अपना सकते थे उतना नहीं कर पाए. हम विकेट के अनुरूप ढल नहीं सके और मैदान के आकार को आंकने में गलती की."
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेशक बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को मात दे अपनी दूसरी जीत दर्ज की हो, लेकिन टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि टीम के प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश है.