लंदन : विश्वकप के अपने दूसरे मैच में भारत ने द ओवल मैदान पर मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. इस मैच के दौरान एडम जंपा को कैमरे में कैद कर लिया गया जब वो गेंद पर कुछ लगाते हुए पाए गए.
-
Whats in the pocket Zampa??? Are Australia upto old tricks again? pic.twitter.com/MPrKlK2bs9
— Peter Shipton (@Shippy1975) June 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Whats in the pocket Zampa??? Are Australia upto old tricks again? pic.twitter.com/MPrKlK2bs9
— Peter Shipton (@Shippy1975) June 9, 2019Whats in the pocket Zampa??? Are Australia upto old tricks again? pic.twitter.com/MPrKlK2bs9
— Peter Shipton (@Shippy1975) June 9, 2019
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में अपने स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को बैन झेलने के बाद विश्वकप टीम में वापसी करते हुए देखा है. मार्च 2018 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए बॉल टैम्परिंग विवाद में शामिल होने पर इन दोनों खिलाड़ियों पर 1 साल का प्रतिबंध लगा था.
भारतीय गेंदबाजों से निपटने के लिए बल्ले पर सेंसर का उपयोग कर रहे हैं वॉर्नर
कैमरन बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. अभी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ बॉल टैंपरिंग की यादें ताजा है ऐसे में अगर जंपा इस मामले में फंसते हैं तो ये टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है. हालांकि अभी ये बता पाना मुश्किल है कि जंपा आखिर गेंद के साथ क्या कर रहे थे. जंपा ने इस मैच में 6 ओवर में 50 रन दिए और कोई विकेट नहीं झटका.