हैदराबाद : मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक था. आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर इस फाइनल मैच का नतीजा निकला. धोनी ने मैच हारने के बाद कहा कि दोनों टीमें एक दूसरे को ट्रॉफी दे रही हैं.
धोनी ने दिया जवाब
37 साल के धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स आठवीं बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी. धोनी ने अगले सीजन में खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि 'उम्मीद है हां' धोनी ने मैच के बाद कहा, 'एक टीम के रूप में हमारे पास अच्छा सीजन था. ये बहुत मजेदार खेल था, हम एक-दूसरे को ट्रॉफी दे रहे थे. दोनों ने गलतियां की और आखिरकार कम गलतियां करने वाली टीम विजेता बनी."
बल्लेबाजों को काम करने की जरुरत
मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने हमारे लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, आज भी निश्चित रूप से ये 150 से अधिक वाला विकेट था. गेंदबाज जरूरत पड़ने पर विकेट लेते रहे. जब कभी भी गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को कम रनों पर सीमित किया. तब किसी ना किसी बल्लेबाज ने आगे आकर हमें मैच जिताया. गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं. बल्लेबाजों को और बेहतर होने की जरुरत.'