सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धोनी का एक प्रशंसक सुरक्षा घेरे को तोड़ता हुए हाथ में तिरंगा लिए धोनी के पास पहुंचते ही उनके पैर छूने के मकसद से अपने घुटनों पर बैठ गया लेकिन ऐसा करते हुए उसके हाथ से तिरंगा धरती से छूने वाला ही था, लेकिन माही ने तिरंगे का सम्मान करते हुए तुरंत तिरंगे को उठा लिया. धोनी ने तिरंगे को जमीन पर नहीं लगने दिया और समय रहते ही फैन के हाथ से तिरंगा अपने हाथ में ले लिया. धोनी ने यहां तिरंगे के प्रति अपना सम्मान दिखाया. जिसे सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है.
हेमिल्टन में खेले गए मैच में धोनी अपना 300वां टी-20 मैच खेल रहे थे. वह भारत के पहले और दुनिया के 12वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं. जिन्होनें ये रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि मैच में विजय शंकर (43), कप्तान रोहित शर्मा (38) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 33) की अहम पारियों के बावजूद भारत को तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड के हाथों चार रनों से हार का सामना करना पड़ा.