ETV Bharat / sports

DPL को दो स्थानों पर आयोजित करने की योजना बना रहा है बांग्लादेश - dhaka premier league news

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बैठक कर डीपीएल 2019-20 सत्र के बचे हुए मैचों को दो जगह पर करवाने के बारे में बातचीत की.

ढाका प्रीमियर लीग
ढाका प्रीमियर लीग
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 3:24 PM IST

ढाका : कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित किए गय ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के 2019-20 सत्र के बाकी बचे मैचों को दो स्थलों क्रीड़ा शिखा प्रतिष्ठान (बीकेएसपी) और कॉक्स बाजार स्टेडियम में खेला जा सकता है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) तथा कई क्रिकेटरों और खिलाड़ियों के संघ के बीच ऑनलाइन बैठक में इस पर चर्चा की गई. अधिकारियों ने हालांकि घरेलू क्रिकेट की वापसी के लिए कोई निश्चित तिथि तय नहीं की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ढाका मेट्रोपोलिस टीम की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष काजी इनाम अहमद ने बैठक के दौरान कहा कि वे ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बीसीबी, क्लब और खिलाड़ी दो सप्ताह के नोटिस पर लीग की शुरुआत के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहें.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

अहमद ने कहा, ''खिलाड़ी खेल में वापसी करना चाह रहे हैं लेकिन बीसीबी को विभिन्न सरकारी एजेंसियों से बात करके इस पर फैसला करना है.'' इस बैठक में राष्ट्रीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह, बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी, बोर्ड निदेशक नईमुर रहमान और खालिद महमूद तथा अन्य हितधारकों ने हिस्सा लिया. रहमान खिलाड़ियों के संघ के अध्यक्ष जबकि महमूद उपाध्यक्ष हैं.

इस बीच खिलाड़ियों के संघ ने बीसीबी से प्रीमियर लीग क्लबों को अनुबंधित खिलाड़ियों का आधा वेतन जारी करने के लिए कहने का आग्रह किया. आपको बता दें कि कोरोनावायरस के दिनोंदिन बढ़ते कहर के बीच दुनिया भर में इसके कारण होने वाली मौतों की संख्या साढ़े पांच लाख के पास पहुंच गई है, जबकि 1.20 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- ये पता करना होगा कि नस्ल विरोधी अभियान में कैसे भूमिका निभा सकते हैं : ग्रीम स्मिथ

कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है. वहीं, इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है.

ढाका : कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित किए गय ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के 2019-20 सत्र के बाकी बचे मैचों को दो स्थलों क्रीड़ा शिखा प्रतिष्ठान (बीकेएसपी) और कॉक्स बाजार स्टेडियम में खेला जा सकता है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) तथा कई क्रिकेटरों और खिलाड़ियों के संघ के बीच ऑनलाइन बैठक में इस पर चर्चा की गई. अधिकारियों ने हालांकि घरेलू क्रिकेट की वापसी के लिए कोई निश्चित तिथि तय नहीं की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ढाका मेट्रोपोलिस टीम की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष काजी इनाम अहमद ने बैठक के दौरान कहा कि वे ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बीसीबी, क्लब और खिलाड़ी दो सप्ताह के नोटिस पर लीग की शुरुआत के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहें.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

अहमद ने कहा, ''खिलाड़ी खेल में वापसी करना चाह रहे हैं लेकिन बीसीबी को विभिन्न सरकारी एजेंसियों से बात करके इस पर फैसला करना है.'' इस बैठक में राष्ट्रीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह, बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी, बोर्ड निदेशक नईमुर रहमान और खालिद महमूद तथा अन्य हितधारकों ने हिस्सा लिया. रहमान खिलाड़ियों के संघ के अध्यक्ष जबकि महमूद उपाध्यक्ष हैं.

इस बीच खिलाड़ियों के संघ ने बीसीबी से प्रीमियर लीग क्लबों को अनुबंधित खिलाड़ियों का आधा वेतन जारी करने के लिए कहने का आग्रह किया. आपको बता दें कि कोरोनावायरस के दिनोंदिन बढ़ते कहर के बीच दुनिया भर में इसके कारण होने वाली मौतों की संख्या साढ़े पांच लाख के पास पहुंच गई है, जबकि 1.20 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- ये पता करना होगा कि नस्ल विरोधी अभियान में कैसे भूमिका निभा सकते हैं : ग्रीम स्मिथ

कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है. वहीं, इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.