ETV Bharat / sports

पडिकल फिटनेस पर ध्यान देंगे तो लंबा खेलेंगे : वेंकटेश प्रसाद - IPL news

20 साल का ये युवा खिलाड़ी IPL-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल रहा है और इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. उन्होंने 32.46 की औसत से अभी तक 422 रन बनाए हैं.

devdutt Padikal should focus on Fitness to play in the long run says venkatesh prasad
devdutt Padikal should focus on Fitness to play in the long run says venkatesh prasad
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:22 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल अगर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं और अनुशासन में रहते हैं तो सफल करियर बना सकते हैं.

20 साल का ये युवा खिलाड़ी IPL-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल रहा है और इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. उन्होंने 32.46 की औसत से अभी तक 422 रन बनाए हैं.

devdutt Padikal should focus on Fitness to play in the long run says venkatesh prasad
देवदत्त पडिकल
प्रसाद ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, "मैं यह कहूंगा कि यह पहला कदम है क्योंकि खिलाड़ी की असल परीक्षा बड़े मैचों में होती है, जहां माहौल दबाव भरा हो."उन्होंने कहा, "उन्होंने IPL में दबाव को अच्छी तरह से झेला है. इसे पूरे विश्व में देखा जाता है. इसके काफी सारे प्रशंसक हैं और उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है."भारत के गेंदबाजी कोच रह चुके प्रसाद ने कहा कि पडिकल के पास अभी काफी समय है.उन्होंने कहा, "उनके सामने लंबा करियर है. एक बात पक्की है, अगर वो प्रक्रिया पर ध्यान देते हैं, अपनी फिटनेस पर काम करते हैं तो वो लंबा जाएंगे."उन्होंने कहा, "एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते उनके पास काफी एडवांटेज है. उन्हें हमेशा तैयार रहना है और चीजों को हल्के में नहीं लेना है. अगर वो अनुशासन में रहते हैं तो कई अच्छी चीजें उनका इंतजार कर रही हैं."

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल अगर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं और अनुशासन में रहते हैं तो सफल करियर बना सकते हैं.

20 साल का ये युवा खिलाड़ी IPL-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल रहा है और इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. उन्होंने 32.46 की औसत से अभी तक 422 रन बनाए हैं.

devdutt Padikal should focus on Fitness to play in the long run says venkatesh prasad
देवदत्त पडिकल
प्रसाद ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा, "मैं यह कहूंगा कि यह पहला कदम है क्योंकि खिलाड़ी की असल परीक्षा बड़े मैचों में होती है, जहां माहौल दबाव भरा हो."उन्होंने कहा, "उन्होंने IPL में दबाव को अच्छी तरह से झेला है. इसे पूरे विश्व में देखा जाता है. इसके काफी सारे प्रशंसक हैं और उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है."भारत के गेंदबाजी कोच रह चुके प्रसाद ने कहा कि पडिकल के पास अभी काफी समय है.उन्होंने कहा, "उनके सामने लंबा करियर है. एक बात पक्की है, अगर वो प्रक्रिया पर ध्यान देते हैं, अपनी फिटनेस पर काम करते हैं तो वो लंबा जाएंगे."उन्होंने कहा, "एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते उनके पास काफी एडवांटेज है. उन्हें हमेशा तैयार रहना है और चीजों को हल्के में नहीं लेना है. अगर वो अनुशासन में रहते हैं तो कई अच्छी चीजें उनका इंतजार कर रही हैं."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.